/sportsyaari/media/media_files/2025/02/02/kXFF1V5mLw5QBmckijvq.png)
Abhishek Sharma 5th T20
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का 5वां मुकाबला वानखेड़े के मैदान में खेला जा रहा है और इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की हैं। इस मुकाबलें में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने शुरुआत ही आक्रामक बल्लेबाज़ी कर सभी का ध्यान बटोरा हैं।
इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी में अभिषेक शर्मा का सबसे बड़ा हाथ रहा है जिन्होंने इस मैच में एक आक्रामक शतक जड़ा हैं। उन्होंने इस मुकाबलें में काफी सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए है और उनकी इस पारी की काफी ज्यादा तारीफ हो रही हैं।
अभिषेक शर्मा ने अर्धशतक और शतक में बनाया ये रिकॉर्ड:
इस मुकाबलें में अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की है जहाँ उन्होंने मात्र 17 ही गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए टी20 क्रिकेट में दुसरा सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ा हैं। ये रिकॉर्ड भारत के लिए युवराज सिंह के नाम है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही टी20 विश्वकप में मात्र 12 गेंदों में जड़ा था।
वहीं इसके बाद भी अभिषेक शर्मा ने अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी जारी रखी थी और उन्होंने मात्र 37 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था। उनके नाम अब भारत के लिए टी20 में दुसरा सबसे तेज़ शतक बनाने का रिकॉर्ड भी होगया हैं। ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था जिन्होंने 35 गेंदों में ये कारनामा किया था।
भारत के लिए टी20 में सर्वाधिक स्कोर:
इस मुकाबलें में अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 135 रन बनाए हैं। ये भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर हैं। उन्होंने इस पारी में मात्र 54 गेंदों में 135 रन बनाए है जिसमें उन्होंने 7 चौके और 13 छक्कें लगाए थे।
Read More Here:
"आईपीएल के लिए मैं..." Ravi Ashwin सीएसके में वापसी को है तैयार, जानिए क्या बोला?
Gautam Gambhir ने चैंपियंस ट्रॉफी में विराट-रोहित की भूमिका को बताया अहम, जानिए क्या कहा?