IND vs ENG 4th Test Weather: बारिश में धुल जाएगा भारत-इंग्लैंड का चौथा टेस्ट? जानें पांचों दिन कैसा रहेगा मेनचेस्टर का मौसम

IND vs ENG 4th Test Weather Forecast: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि इस मुकाबले के दौरान मैनचेस्टर का मौसम कैसा रह सकता है।

iconPublished: 18 Jul 2025, 01:49 AM

IND vs ENG 4th Test Weather Forecast And Update: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई, बुधवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। लॉर्ड्स टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया के लिए ओल्ड ट्रैफर्ड का मैच बहुत अहम होगा। लेकिन चौथे टेस्ट की शुरुआत से पहले मैनचेस्टर में खराब मौसम की खबर सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 17 जुलाई, गुरुवार को मैनचेस्टर में बारिश हो रही थी। वहीं आने वाले दिनों में भी बारिश को लेकर संभावना जताई जा रही है। तो आइए जानते हैं कि टेस्ट के पांचों दिन मैनचेस्टर का मौसम कैसा रहेगा।

मैनचेस्टर में टेस्ट के दौरान पांचों दिन का मौसम (IND vs ENG 4th Test Weather)

पहला दिन- 23 जुलाई मैनचेस्टर टेस्ट का पहला दिन होगा। एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, पहले दिन करीब 2 घंटे की बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। इस दौरान तापमान करीब 20 डिग्री रह सकता है। वहीं आसमान में बादल भी छाए रह सकते हैं, जिससे गेंदबाजों को स्विंग और सीम में मदद मिलने की उम्मीद है।

IND vs ENG 4th Test Weather
IND vs ENG 4th Test Weather

दूसरा दिन- मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन यानी 24 जुलाई सुबह के वक्त बारिश की संभावना है। वहीं तापमान 20 डिग्री के करीब ही रह सकता है। इसके अलावा हवा 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।

तीसरा दिन- तीसरे दिन यानी 25 जुलाई को दोपहर में बारिश को लेकर संभावना जताई जा रही है। हालांकि तीसरे दिन मौसम में कुछ गर्माहट देखने को मिल सकती है। वहीं हवा करीब 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।

चौथा दिन- 26 जुलाई यानी चौथे दिन बादल छाए रहने की उम्मीद है। वहीं तापमान 20 डिग्री से ऊपर रह सकता है। बारिश की संभवाना कम है, लेकिन बूंदा-बांदी हो सकती है।

IND vs ENG 4th Test Weather
IND vs ENG 4th Test Weather

पांचवें दिन- 27 जुलाई पांचवें यानी मुकाबले के आखिरी दिन तेज धूप निकलने के आसार हैं, लेकिन तापमान 20 डिग्री से नीचे ही रहने की उम्मीद है। इसके अलावा आसमान में बादल तो छा सकते हैं, लेकिन बारिश के आसार नहीं हैं।

Read more: Karun Nair: मैनचेस्टर टेस्ट से होगी करुण नायर की छुट्टी? बातों-बातों में कोच दे गए बड़ा हिंट

शुभमन गिल नहीं, केएल राहुल... मैनचेस्टर टेस्ट से पहले इंग्लिश दिग्गज ने ठोका बड़ा दावा; आपका भी घूम जाएगा दिमाग

भारत-इंग्लैंड टेस्ट के बीच नितीश कुमार रेड्डी बने कप्तान, अचानक हुआ प्रमोशन

Rishabh Pant Injury: मैनचेस्टर टेस्ट में नहीं खेलेंगे ऋषभ पंत? इंजरी पर आया बड़ा अपडेट

Follow Us Google News