IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। आइए जानते है इस मैदान के पिच का क्या रहने वाला है हाल।
IND vs ENG 4th Test: ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच पर बल्लेबाजों की होगी धूम या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, कैसी है मैनचेस्टर की Pitch Report?

Table of Contents
IND vs ENG 4th Test Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच इस वक्त 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। लॉर्ड्स में मिली हार के बाद भारतीय टीम इस सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है। ऐसे में चौथा टेस्ट मुकाबला जीतना भारत के लिए बेहद अहम हो गया है।
ये मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। हालांकि, यह मैदान भारतीय टीम के लिए ज्यादा यादगार नहीं रहा है। यहां भारत को अब तक एक भी टेस्ट में जीत नहीं मिली है, लेकिन शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इस रिकॉर्ड को बदलना चाहेगी।
IND vs ENG 4th Test: कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
भारत और इंग्लैंड के बीच इस टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। यह पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। यहां अच्छी उछाल और गति देखने को मिलती है, जिससे बल्लेबाजों को शॉट खेलने में आसानी होती है।
हालांकि, मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को स्विंग और सीम मूवमेंट से मदद मिल सकती है। ऐसे में शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजों को सतर्क रहना होगा। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है क्योंकि चौथी पारी में बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाता है और स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने लगती है।
IND vs ENG: मैनचेस्टर में भारत का रिकॉर्ड
भारत ने ओल्ड ट्रैफर्ड में पहला टेस्ट मुकाबला 1936 में खेला था। तब से अब तक टीम इंडिया ने यहां कुल 9 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 5 ड्रा हुए हैं जबकि 4 मुकाबलों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। यानी यह मैदान अब तक भारत के लिए फेवरेबल नहीं रहा है।

IND vs ENG: क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल?
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, मैनचेस्टर में 23 जुलाई को आसमान में बादल छाए रहेंगे। हालांकि, टेस्ट मैच के चौथे और पांचवें दिन हल्की बारिश की केवल 20% संभावना जताई गई है। तापमान 18 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि आर्द्रता लगभग 65% रहने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- ICC नहीं तो कौन कराता है WCL टूर्नामेंट? बॉलीवुड से है सीधा कनेक्शन, एक क्लिक में जानें पूरी जानकारी
पाकिस्तान को लगा 440 वोल्ट का झटका! IND vs PAK मैच रद्द, WCL के आधिकारिक बयान से हुआ खुलासा