Karun Nair: मैनचेस्टर टेस्ट से होगी करुण नायर की छुट्टी? बातों-बातों में कोच दे गए बड़ा हिंट

Karun Nair Future: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के सहायक कोच रयान टेन डस्काटे ने करुण नायर को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिससे उनके भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

iconPublished: 18 Jul 2025, 01:30 AM
iconUpdated: 18 Jul 2025, 01:34 AM

Karun Nair Future in Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट की हार के बाद टीम इंडिया 1-2 से पीछे हो गई है।

ऐसे में चौथा टेस्ट मुकाबला 'करो या मरो' जैसा है और इसी के साथ कई खिलाड़ियों की फॉर्म और जगह को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं। खासतौर पर करुण नायर (Karun Nair) का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है। भारतीय टीम के सहायक कोच रयान टेन डस्काटे ने उनके भविष्य को लेकर बड़ी टिप्पणी की है।

लगातार नाकामी के बाद भी करुण को मिल सकता है मौका

33 वर्षीय करुण नायर (Karun Nair) इस सीरीज में अब तक 3 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं, लेकिन एक भी अर्धशतक नहीं बना सके हैं। उन्होंने कुल 131 रन बनाए हैं और उनका औसत सिर्फ 21.83 का रहा है। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने एक खूबसूरत 40 रन की पारी खेली थी, लेकिन फिर स्लिप में कैच देकर आउट हो गए। दूसरी पारी में जब टीम को स्थिरता की ज़रूरत थी, नायर ने बिना शॉट खेले LBW होकर विकेट गंवाया।

Karun Nair departed for a duck on Test return, England vs India, 1st Test, Leeds, Day 2, June 21, 2025

रयान टेन डस्काटे ने Karun Nair पर दिया अपडेट

मौजूदा आलोचना के बावजूद टीम इंडिया के सहायक कोच रयान टेन डेस्काट करुण नायर के समर्थन में सामने आए हैं। उन्होंने कहा “यह ज़रूरी है कि हम उन चीज़ों पर ध्यान दें जो हमने अब तक अच्छी की हैं। करुण की लय और टेम्पो हमें सही लग रहा है। नंबर 3 पर और रन चाहिए, लेकिन छोटी गलतियों को ठीक करना हमारी प्राथमिकता है।”

Image

नंबर 3 की स्थिरता की कोशिश में पिछड़ते नजर आ रहे नायर

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद से भारत की नंबर 3 बल्लेबाजी में लगातार बदलाव होते रहे हैं। इसी अस्थिरता को खत्म करने के लिए करुण नायर (Karun Nair) को इस सीरीज में लगातार मौके दिए। वही टर्निंग पॉइंट के बारे में बात करते हुए टेन डेस्काट ने कहा “हमने 40 रन पर 6 विकेट गंवाए, और वो टेस्ट का टर्निंग पॉइंट बन गया। लेकिन अगर आप हर बल्लेबाज की पारी को देखें, तो शुरुआत अच्छी रही है। अब जरूरत है उन्हें बड़ी पारियों में बदलने की।"

Read More Here:

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

हाय रे किस्मत! लॉर्ड्स में हुआ 'धोखा' कभी नहीं भूल पाएंगे सिराज, हार के बाद DSP Siraj रोक नहीं पाए आंसू, VIDEO

ICC Ranking, Virat Kohli: विराट कोहली ने 13 महीने पहले खेला था T20I मैच, लेकिन रैंकिंग में सबको पछाड़ बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

India vs England Test: मैनचेस्टर में 'आर या पार' की लड़ाई, टीम इंडिया की प्लेइंग XI से सिराज और बुमराह होंगे बाहर?

Follow Us Google News