IND vs ENG 4th Test: जसप्रीत बुमराह की होगी छुट्टी? चौथे टेस्ट में पूरी तरह बदल सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

IND vs ENG 4th Test: तीसरे टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया चौथे मुकाबले से पहले बड़ा फैसला ले सकती है। जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग 11 में जगह को लेकर संशय बरकरार है।

iconPublished: 15 Jul 2025, 01:32 AM
iconUpdated: 15 Jul 2025, 01:37 AM

IND vs ENG 4th Test: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में अब तक तीन टेस्ट खेले जा चुके हैं और इंग्लैंड ने 2-1 से बढ़त बना ली है। भारतीय टीम के ऊपर दबाव आ चुका है।

लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में होने के बावजूद 22 रन से हार गया, जिसके बाद टीम की रणनीति और चयन को लेकर आलोचनाएं शुरू हो गई हैं। अब भारत अगले टेस्ट से पहले बड़े बदलाव कर सकती है, जिसमें जसप्रीत बुमराह की छुट्टी भी शामिल हो सकती है।

जसप्रीत बुमराह की हो सकती है छुट्टी

टीम मैनेजमेंट अगले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकता है। लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने काफी ओवर फेंके और लंबे समय बाद वापसी के बावजूद 2 टेस्ट खेल चुके हैं। ऐसे में उनके स्थान पर किसी और गेंदबाज़ को मौका देने की संभावना है।

Jasprit Bumrah knocked Brydon Carse over with a yorker, England vs India, 3rd Test, Lord's, 4th day, July 13, 2025

अर्शदीप सिंह को मिल सकता है मौका

बुमराह को आराम देने की स्थिति में अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। बाएं हाथ के इस स्विंग गेंदबाज़ की पहले मैच से ही मांग उठ रही थी। उनकी मौजूदगी से भारत के गेंदबाज़ी आक्रमण में विविधता आ सकती है, जो इंग्लैंड के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकती है।

Arshdeep Singh looks on, Birmingham, June 30, 2025

बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव संभव

तीसरे नंबर पर अब तक साई सुदर्शन और करुण नायर को आजमाया गया है, लेकिन दोनों ही उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। ऐसे में चौथे टेस्ट में अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिल सकता है। घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने वाले अभिमन्यु इस स्थान के लिए मज़बूत दावेदार हैं।

Abhimanyu Easwarn failed to score ahead of the Perth Test, Australia A vs India A, 2nd four-day game, MCG, November 8, 2024

भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह/अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें- Mohammed Siraj: DSP सिराज बैन या मिली सजा? ICC ने लिया कड़ा एक्शन, लॉर्ड्स टेस्ट में की थी ये हरकत

Follow Us Google News