IND vs ENG 4th Test Dream 11भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस मैच के लिए परफेक्ट फैंटेसी टीम बनाकर आप करोड़पति बनने का मौका हासिल कर सकते हैं।
IND vs ENG 4th Test Dream11: इन खिलाड़ियों के साथ बनाएं परफेक्ट फैंटेसी टीम, जीत सकते हैं करोड़ो

IND vs ENG 4th Test Dream 11: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) खेली जा रही है। इस सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम वापसी कर सीरीज को बराबरी पर लाने की कोशिश करेगी।
लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद भारत इस सीरीज में 1-2 से पिछड़ गया है। टेस्ट सीरीज के लिहाज से यह मुकाबला बेहद अहम है, क्योंकि इसका नतीजा सीरीज के रुख को तय कर सकता है। हालांकि, इस मुकाबले में फैंटेसी टीम बनाकर करोड़पति बनने का भी एक सुनहरा मौका आपके पास है।
IND vs ENG हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 139 टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से भारत ने 36 मैच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड ने 53 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं, 50 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। पिछले 3 मुकाबलों में इंग्लैंड ने 3 मैच जीते है।
IND vs ENG: ड्रीम 11 प्रेडिक्शन
कप्तान: शुभमन गिल
उपकप्तान: जो रूट
विकेटकीपर: ऋषभ पंत, जेमी स्मिथ
बल्लेबाज: जो रूट, शुभमन गिल, हैरी ब्रूक, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल
ऑलराउंडर: रवींद्र जडेजा, बेन स्टोक्स
गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह
मैच डिटेल
मैच संख्या- सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला
वेन्यू- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
तारीख: 23 जुलाई से 27 जुलाई
समय- भारतीय समय के अनुसार, शाम 3:30 बजे
भारत की संभावित प्लेइंग 11
केएल रहुल, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन ,क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर