IND vs ENG: गौतम गंभीर के चेले ने फिर कटवाई टीम इंडिया की नाक, तिलक वर्मा भी शून्य पर हुए आउट; मैच में भारत की स्थिति खराब!

IND vs ENG 4th T20: भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद कहर बनकर टूटे। उन्होंने लगातार 2 गेंद में 2 विकेट लेकर टीम इंडिया को बैकफुट पर भेजा।

author-image
By Neeraj Sharma
New Update
IND vs ENG 4th T20 Sanju Samson Tilak Varma Throws Away Wicket Two Consecutive Balls Saqib Mahmood

IND vs ENG 4th T20 Sanju Samson Tilak Varma Throws Away Wicket Two Consecutive Balls Saqib Mahmood

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IND vs ENG 4th T20 Sanju Samson Tilak Varma Throws Away Wicket Two Consecutive Balls Saqib Mahmood: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मैच पुणे में खेला जा रहा है। इस भिड़ंत में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी और कप्तान जोस बटलर का ये फैसला कारगर भी रहा। इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में संजू सैमसन तेज गेंदबाजी से चकमा खा रहे थे और पुणे में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। भारतीय टीम का हाल इतना बुरा हुआ कि सैमसन और तिलक वर्मा लगातार 2 गेंदों पर आउट हो गए।

IND vs ENG 4th T20 Sanju Samson Tilak Varma Throws Away Wicket Two Consecutive Balls Saqib Mahmood

भारतीय टीम के लिए ओपनिंग संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने की। पारी के दूसरे ओवर में साकिब महमूद गेंदबाजी करने आए, जिन्होंने लगातार 2 गेंदों पर सैमसन और तिलक को आउट कर टीम इंडिया को बैकफुट पर भेजा। पहले सैमसन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में ब्राइडन कार्स को कैच थमा बैठे, जिन्होंने 3 गेंदों में सिर्फ एक रन बनाया। वहीं अगली ही गेंद पर तिलक वर्मा ने भी बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन जोफ्रा आर्चर ने कैच लपक कर तिलक को गोल्डन डक का शिकार बनाया।

संजू सैमसन की बेकार फॉर्म जारी

संजू सैमसन के लिए इंग्लैंड के खिलाफ यह टी20 सीरीज कतई आसान नहीं रही है। इस पूरी सीरीज की 4 पारियों में वो केवल 35 रन बना सके हैं। ये वही सैमसन हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पूर्व पांच पारियों के भीतर 3 शतक ठोक डाले थे। गौतम गंभीर के खास कहे जाने वाले सैमसन की यह खराब फॉर्म उनकी टीम में जगह पर सवाल खड़े कर रही है।

तिलक वर्मा पिछली चार पारियों में नाबाद रहे थे और कुल 318 रन बना चुके थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में उनका नाबाद रहने का सिलसिला टूट गया है। तिलक वर्मा अपनी पहली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर को कैच थमा बैठे। एक और चौंकाने वाली बात यह रही कि साकिब महमूद ने ओवर की पहली 2 गेंदों पर सैमसन और तिलक आउट हुए, इसी ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान सूर्यकुमार यादव भी अपना विकेट गंवा बैठे।

 

 

Read More Here:

Shardul Thakur ने फिर दिखाया जलवा, अपनी टीम के लिए खेली अहम पारी

IND vs ENG 4th T20: टॉस हारकर पहले बैटिंग करेगा भारत, टीम में 2 बड़े बदलाव, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Champions Trophy की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल नहीं होगी BCCI! पत्रकार के सवाल पर नर्वस हुए PCB चेयरमैन, जानिए क्या दिया बयान?

Wriddhiman Saha के लिए उनके आखरी मैच में गार्ड ऑफ़ ऑनर और सम्मान समारोह का किया गया आयोजन!

Latest Stories