IND vs ENG 4th T20 Match: चौथे टी20 मैच के लिए कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11?

IND vs ENG 4th T20 Match Team India Playing 11: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के हर मैच में टीम इंडिया में कोई न कोई बदलाव देखने को मिल रहा है। राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 में स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया था। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
IND vs ENG 4th T20 Match Team India Playing 11

IND vs ENG 4th T20 Match Team India Playing 11

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IND vs ENG 4th T20 Match Team India Playing 11: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के हर मैच में टीम इंडिया में कोई न कोई बदलाव देखने को मिल रहा है। राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 में स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया था, हालांकि इस मैच में भारत को 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अब शुक्रवार (31 जनवरी 2025) को चौथे टी20 में टीम इंडिया एक बार फिर कई बदलावों के साथ मैदान पर उतर सकती है।

IND vs ENG 4th T20 Match Team India Playing 11

आपको बताते चलें कि रिंकू सिंह को लेकर अब एक आधिकारिक अपडेट सामने आया है। टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ रेयान टेन डेसकाटे ने पुष्टि की है कि रिंकू चौथे टी20 मैच में खेलेंगे। रिंकू पहले टी20 के बाद पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण टीम से बाहर थे, और उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया था। हालांकि, जुरेल मैच फिनिशर की भूमिका निभाने में सफल नहीं हो पाए। पुणे में खेले जाने वाले चौथे टी20 मैच में शिवम दुबे को भी मौका मिलने की उम्मीद है।

दरअसल, भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं, ऐसे में अब शिवम दुबे को टीम में शामिल किए जाने की संभावना है। दुबे स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाने के लिए जाने जाते हैं और वे स्पिनर्स पर जोरदार प्रहार करते हैं। चौथे टी20 मैच में भारतीय टीम में तीन बड़े बदलाव हो सकते हैं। स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को टीम से बाहर किया जा सकता है, वहीं लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को भी बाहर किए जाने की संभावना है। इसके अलावा, ध्रुव जुरेल पर भी गाज गिर सकती है। इन तीनों की जगह अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह और शिवम दुबे को टीम में मौका मिल सकता है। 

चौथे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे/रमनदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।

 

 

READ MORE HERE :

RANJI TROPHY में दिखी "लीडर" Virat Kohli की झलक! दिल्ली के खिलाड़ियों को मोटिवेट करते हुए आए नजर, देखें वीडियो

"मैंने रणजी में इतने सारे फैंस..." Virat Kohli को लेकर पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान, लोकप्रियता के मामले में सचिन तेंदुलकर से की तुलना

Usman Khawaja ने ठोका दोहरा शतक, बतौर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर रचा इतिहास

पैरामिलिट्री फोर्स के होते हुए भी Virat Kohli तक पहुंचा फैन, देखें वीडियो

Latest Stories