भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही हैं। इस सीरीज के चैथे मुकाबलें में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराकार इस टी20 सीरीज को अपने नाम कर लिया हैं। भारत के पास इस 5 मुकाबलों की सीरीज में अब 3-1 अजय बढ़त हैं।

भारत ने इस चौथे मुकाबलें में कमाल की वापसी करते हुए इस मैच को अपने नाम कर लिया हैं। इस मैच में पहले भारतीय बल्लेबाजों ने वापसी की थी वहीं उसके बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने हाथ से मैच निकल जाने के बाद इस मुकाबलें को अपने नाम कर लिया था।

हर्षित राणा का शानदार डेब्यू

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबलें में हर्षित राणा को अनोखे तरीके से डेब्यू करने का मौका मिला था। शिवम दुबे के कंकशन के बाद हर्षित राणा को दूसरी पारी में खेलने का मौका मिला था जिसका उन्होने काफी अच्छे से फायदा उठाया हैं।

इस मुकाबलें में डेब्यू करते हुए उंन्होने दूसरी ही गेंद पर अपनी कैरियर का पहला विकेट चटका दिया था। अपने इस स्पेल में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 33 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए हैं। डेथ ओवर में भी उन्होंने कमाल की गेंदबाज़ी की थी।

कैसा रहा मुकाबले का हाल

इस मुकाबलें के बारे में बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 9 विकेट के नुकसान पंर 181 रन बना दिए थे। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने अहम अर्धशतक जड़कर भारत के स्कोर को इस मुकाम तक पहुंचाया था।

इज़ लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी हुई थी क्योंकि उन्होने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े थे लेकिन उसके बाद उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट गवाए थे। इसी कारण भारतीय टीम ने वापसी कर ली थी और भारत ने मुकाबला अपने नाम कर लिया था।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।