IND vs ENG 4th T20: टॉस हारकर पहले बैटिंग करेगा भारत, टीम में 2 बड़े बदलाव, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

IND vs ENG 4th T20: India will bat first 2 big changes in the team see playing-11 of both the teams: इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर के पक्ष में सिक्का गिरा। उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों की ओर से बदलाव किए गए हैं।

author-image
By Raj Kiran
New Update
IND vs ENG 4th T20: India will bat first 2 big changes in the team see playing-11 of both the teams

IND vs ENG 4th T20: India will bat first 2 big changes in the team see playing-11 of both the teams

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IND vs ENG 4th T20: भारत और इंग्लैंड चौथे टी20 में आमने-सामने है। पुणे में यह मुकाबला खेला जाएगा। टॉस हो चुका है। इस बार इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर की किस्मत चमकी और उनके पक्ष में सिक्का गिरा। बता दें कि उन्होंने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों की ओर से प्लेइंग इलेवन में अहम बदलाव किए गए हैं। आगे इस आर्टिकल में हम उन बदलावों पर चर्चा करने वाले हैं।  

IND vs ENG 4th T20: भारत ने अंतिम-11 में किए बदलाव

चौथे टी20 मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपने-अपने अंतिम-11 में दो बड़े बदलाव किए हैं। पहले टीम इंडिया की बात कर लेते हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस अहम मैच के लिए ऑलराउंडर शिवम दुबे को शामिल किया है। वह वॉशिंगटन सुंदर की जगह लेंगे। वहीं चोट की वजह से पिछले दो टी20 मैच मिस करने वाले रिंकू सिंह की इस मैच में वापसी हो रही है। रिंकू ध्रुव जुरेल की जगह शामिल किए गए हैं।

वहीं इंग्लिश टीम की प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें तो तेज गेंदबाज मार्क वुड के स्थान पर मध्यम गति के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को खिलाया गया है। वहीं जैकब बेथल ने जैमी स्मिथ को रिप्लेस किया है। आइए एक नजर दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर डाल लेते हैं। 

चौथे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन:

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती। 

चौथे टी20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:

फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद

 

Read More Here:

IND vs ENG 4th T20: आज पुणे में भारत-इंग्लैंड की टक्कर, जानें पिच रिपोर्ट, प्लेइंग-11 और वेदर अपडेट समेत A टू Z डिटेल्स

इंग्लैंड तक पहुंची Mumbai Indians, ‘द हंड्रेड’ की ओवल इनविंसिबल्स में खरीदी हिस्सेदारी

पाकिस्तान की फिर होगी बेइज्जती? ICC सरेआम लगाएगी फटकार! Champions Trophy से जुड़ा है मामला

नहीं हो पाएंगे समय से पाकिस्तान के स्टेडियम तैयारी! Champions Trophy से पहले सामने आई बड़ी रिपोर्ट

Latest Stories