IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम के रिकॉर्ड अच्छे नहीं है।
IND vs ENG: लॉर्ड्स में कैसा है भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड? आंकड़े देखकर सिर पकड़ लेंगे आप!

Team India Test Record at Lord's: भारतीय क्रिकेट टीम अब तक कई बार लॉर्ड्स में उतरी है, लेकिन हर बार मैदान का नजारा एक जैसा नहीं रहा। यहां 1983 में जब कपिल देव ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई थी, तो लॉर्ड्स का इतिहास भारतीय क्रिकेट से जुड़ गया था। फिर 2002 में नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में गांगुली की जर्सी लहराना हो या केएल राहुल का लॉर्ड्स में शतक, भारत ने इस मैदान को बार-बार अपनी कहानी से जोड़ा है।
लेकिन जब बात टेस्ट क्रिकेट की आती है, तो भारत का लॉर्ड्स में रिकॉर्ड उतना सुनहरा नहीं रहा है। 1932 से लेकर अब तक भारत ने इस मैदान पर 19 टेस्ट खेले हैं, लेकिन इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। आइए आपको बताते है इस मैदान टेस्ट क्रिकेट में कैसा है भारतीय टीम का रिकॉर्ड।
लॉर्ड्स में भारत का पहला टेस्ट और पहली जीत
भारत ने लॉर्ड्स में अपना पहला टेस्ट मैच 1932 में कप्तान सीके नायडू की अगुआई में खेला था। लेकिन इस ऐतिहासिक मैदान पर पहली जीत के लिए पूरे 54 साल इंतजार करना पड़ा। 1986 में कपिल देव की कप्तानी, चेतन शर्मा की गेंदबाजी और दिलीप वेंगसरकर की शतकीय पारी ने भारत को लॉर्ड्स में पहली बार जीत का स्वाद चखाया।
लॉर्ड्स में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड
लॉर्ड्स में अब तक भारत ने 19 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 3 में जीत, 12 में हार और 4 ड्रॉ रहे हैं। यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ भारत की चुनौतियों को बखूबी दर्शाता है। हालांकि, पिछले पांच टेस्ट में भारत ने दो मुकाबले जीते हैं, जिससे साफ है कि हालात बदल रहे हैं।
शुभमन गिल के पास अच्छा मौका
भारतीय टीम एजबेस्टन के मैदान में पहली बार इंग्लैंड को हराकर इस मैदान पर मुकाबला खेलने के लिए आ रही है। भारत के पास लॉर्ड्स के मैदान में मुकाबला जीत कर इस सीरीज में बढ़त हासिल करने का काफी अच्छा मौका है।