IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले के अंतिम दिन लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों की चुनौती बढ़ने वाली है। इंग्लैंड की टीम में घातक गेंदबाज की वापसी होने वाली है।
IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में जीत से पहले बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें, इंग्लैंड टीम में हुई इस घातक बॉलर की वापसी

Table of Contents
IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट का आज पांचवां और आखिरी दिन है। यह मैच अब निर्णायक स्थिति में है, जहां भारतीय टीम को जीत के लिए अंतिम दिन 135 रनों की जरूरत है, जबकि इंग्लैंड को 6 विकेट की दरकार है।
193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने चौथे दिन स्टंप्स तक 4 विकेट खोकर 58 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की है और मुकाबले को पूरी तरह से बराबरी पर ला खड़ा किया है। वही, अब भारतीय बल्लेबाजों के सामने 5वें दिन एक और नई चुनौती खड़ी हो सकती है। शोएब बशीर फिट है और गेंदबाजी कर सकते है।
शोएब बशीर कर सकते हैं गेंदबाजी
तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन उंगली में चोट लगने के कारण शोएब बशीर मैदान से बाहर चले गए थे और चौथे दिन भी गेंदबाजी नहीं की थी। लेकिन अब इंग्लैंड के सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने उनकी फिटनेस को लेकर अहम जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि बशीर गेंदबाजी के लिए फिट हैं और अगर जरूरत पड़ी, तो वह अंतिम दिन गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं।
क्या बोले मार्कस ट्रेस्कोथिक?
इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच ट्रेस्कोथिक ने प्रेस से बातचीत में कहा, “वह गेंदबाजी के लिए फिट और तैयार हैं। मेरा मानना है कि नियम ये है कि जब भी उनकी जरूरत हो, वह गेंदबाजी कर सकते हैं। यदि वह किसी भी स्तर पर गेंदबाजी नहीं कर रहे होते, तो वह फिर से बाहर जा सकते हैं। ऐसे में अगर हमें उनकी जरूरत पड़ी, तो वह गेंदबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे।”
तीसरे दिन लगी थी चोट
बशीर को ये चोट रवींद्र जडेजा के एक जोरदार शॉट को कैच करने की कोशिश के दौरान लगी थी। उस समय वह स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे और गेंद उनकी छोटी उंगली पर लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपडेट में कहा था कि बशीर से चौथी पारी में गेंदबाजी कराने की उम्मीद है।