IND vs ENG 3rd Test Pitch: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेलना है। इस मैच से पहले लॉर्ड्स की पिच का मिजाज किस तरह का रहने वाला है, ये जानना बहुत जरूरी है।
IND vs ENG 3rd Test Pitch: बल्लेबाज मचाएंगे कहर या गेंदबाजों का रहेगा दबदबा? जानें लॉर्ड्स की पिच का कैसा रहेगा मिजाज

IND vs ENG 3rd Test Pitch: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाना है। अभी तक इस सीरीज के दो मैच हो चुके हैं जो एक-एक की बराबरी पर चल रहा है। अब टीम इंडिया की नजर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर है।
एजबेस्टन में 336 रनों की शानदार जीत के साथ टीम इंडिया ने जिस तरह से वापसी की है, उसकी नजर लॉर्ड्स में जीत हासिल करने के साथ इस सीरीज में बढ़त बनाने की होगी। वहीं इंग्लैंड अपने घरेलू स्थिति का फायदा उठाना चाहेगी।
कैसा रहेगा लॉर्ड्स की पिच का मिजाज?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर घास होने और तेज गेंदबाजों को स्विंग और सीम मोमेंट मिलने की पूरी संभावना है। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के पिच की कुछ तस्वीरें जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, उसमें ये दिख रहा है कि यहां की पिच पूरी तरह से हरी भरी है। यहां पर शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है लेकिन बाद में अगर यहां धूप अच्छी हो तो पिच पूरी तरह से बैटिंग के अनुकूल हो जाती है।

यहां बल्लेबाजों को शुरू में काफी संभल कर खेलना पड़ता है लेकिन एक बार जो बल्लेबाज क्रीज पर टिक जाए वो एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब होता है। वही गेंदबाज शुरुआती मदद का पूरा फायदा उठा सकते हैं। इंग्लैंड ने भी तेज गेंदबाजों के अनुकूल पिच की मांग की है।
लॉर्ड्स में ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
अगर आंकड़ों पर एक नजर डालें तो टीम इंडिया ने 1932 से 2021 तक अभी लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 19 मैच खेले हैं, लेकिन उन्हें केवल तीन ही मैच में जीत मिली है। जबकि 12 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है और चार मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं।

इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 148 से 150 रन है। यहां पर चौथी पारी में बल्लेबाजी करना सबसे ज्यादा मुश्किल काम होता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है।