लॉर्ड्स टेस्ट में ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल करते नजर आए विकेटकीपिंग, जानिए क्या है पूरा मामला?

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दूसरे सेशन के बीच में ही मैदान छोड़कर चले गए और फिर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को विकेटकीपिंग के लिए बुलाया गया।

iconPublished: 10 Jul 2025, 09:32 PM
iconUpdated: 10 Jul 2025, 11:34 PM

Lord's Test Rishabh Pant Injury: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम को उस समय झटका लगा जब विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत मैदान छोड़कर चले गए। इसके बाद उनकी जगह ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग के लिए बुलाया गया। अब फैंस इस बात को लेकर परेशान हैं कि ऐसा क्यों हुआ। जबकि पंत ने अब तक पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है।

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे सेशन में ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करने के लिए सब्स्टीट्यूट के तौर पर आए थे।

मैदान से बाहर क्यों गए ऋषभ पंत?

घटना इंग्लैंड की पहली पारी के 34वें ओवर में घटी। जसप्रीत बुमराह की एक गेंद लेग साइड की ओर निकली, जिसे पकड़ने की कोशिश में पंत की उंगली में तेज चोट लग गई। फिजियो ने मैदान पर ही उन्हें प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन दर्द इतना था कि वे ओवर समाप्त होने के बाद भी कीपिंग नहीं कर सके। इसके बाद ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली।

IND vs ENG 3rd Test Lords Rishabh Pant Injured Dhruv Jurel substitute keeping BCCI Update

बीसीसीआई ने एक पोस्ट शेयर कर ऋषभ पंत पर अपडेट दिया। बीसीसीआई ने कहा, "टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत के बाएं हाथ की तर्जनी उंगली (index finger) पर चोट लग गई है। इस समय उनकी मेडिकल टीम देखरेख कर रही है और इलाज चल रहा है। जब तक पंत ठीक नहीं हो जाते, तब तक विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल निभा रहे हैं।"

टेस्ट में सब्स्टीट्यूट विकेटकीपर के लिए नियम क्या है?

गौरतलब है कि साल 2017 में आईसीसी ने एक नियम में बदलाव करते हुए विकेटकीपर की जगह सब्स्टीट्यूट की अनुमति दी थी, हालांकि यह खिलाड़ी बल्लेबाजी नहीं कर सकता। अब देखना यह है कि पंत को ठीक होने में कितना समय लगता है।

Read More Here: बुमराह-सिराज या आकाश शदीप नहीं... इस ऑलराउंडर ने इंग्लिश ओपनर्स पर ढाया कहर, एक ओवर में दोनों को भेजा पवेलियन

Follow Us Google News