लॉर्ड्स पिच की पहली झलक आई सामने, बल्लेबाज या गेंदबाज... जानिए तीसरे टेस्ट में किसे मिलेगी मदद?

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाना है और मुकाबले से ठीक दो दिन पहले पिच की पहली झलक सामने आ चुकी है।

iconPublished: 08 Jul 2025, 11:06 PM
iconUpdated: 08 Jul 2025, 11:34 PM

IND vs ENG 3rd Test Lord's Pitch Report: एजबेस्टन टेस्ट में 336 रनों से ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया पूरी तरह उत्साहित है। अब भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से 14 जुलाई तक खेला जाना है। यह टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस टेस्ट मैच से पहले फैंस लॉर्ड्स की पिच के बारे में जानने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

तीसरे टेस्ट मैच को लेकर खबरें आ रही हैं कि इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में जोफ्रा आर्चर की वापसी होने वाली है। वहीं, टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह की वापसी तय बताई जा रही है। ऐसे में क्रिकेट पंडितों का मानना ​​है कि लॉर्ड्स की पिच गेंदबाजों के लिए कारगर साबित हो सकती है। आपको बता दें कि लॉर्ड्स की पिच की पहली झलक सामने आ गई है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

लॉर्ड्स पिच की पहली झलक

रेवस्पोर्ट्ज ने मंगलवार को लॉर्ड्स की पिच की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें भारतीय बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक और हेड कोच गौतम गंभीर पिच का बारीकी से निरीक्षण करते नजर आए। मैच से दो दिन पहले पिच पर घास की अच्छी खासी परत देखने को मिली, जो बराबर फैली हुई थी। इससे साफ है कि इस बार लॉर्ड्स की पिच बल्लेबाजों की नहीं, बल्कि तेज गेंदबाजों की मदद करेगी।

स्पिनर या तेज गेंदबाज होंगे फायदेमंद?

सूत्रों के मुताबिक इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट ने क्यूरेटर से ऐसी ही हरी पिच तैयार करने का आग्रह किया था, जिससे उनके तेज गेंदबाजों को फायदा हो। अगर पिच ऐसी ही रही तो भारत एक अतिरिक्त स्पिनर को बाहर कर सकता है और ध्रुव जुरेल जैसे बल्लेबाज को टीम में शामिल करने पर विचार कर सकता है।

Read More Here:

एजबेस्टन टेस्ट हार से सहमा बैजबॉल कैंप! ब्रेंडन मैकुलम ने लॉर्ड्स पिच क्यूरेटर को भेजा SOS, की ये मांग

एजबेस्टन में अंग्रेजो का घमंड तोड़ने वाले आकाश दीप के छलके आंसू, किसको दिया मैच जीतने का क्रेडिट?

Follow Us Google News