गेंदबाज या बल्लेबाज... लॉर्ड्स टेस्ट में किसका रहेगा दबदबा? यहां जानें तीसरे टेस्ट में कैसा रहेगा पिच का मिजाज

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार 10 जुलाई से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। सीरीज 1-1 से बराबर होने के बाद यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम हो गया है।

iconPublished: 10 Jul 2025, 01:30 AM

IND vs ENG 3rd Test Lord's Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। पहला टेस्ट लीड्स में हारने के बाद भारत ने एजबेस्टन में शानदार वापसी की और इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। अब तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मुकाबले में नजरें पिच के मिजाज और दोनों टीमों की रणनीतियों पर होंगी।

बुमराह-आर्चर की वापसी पर रहेंगी सबकी निगाहें

इस मैच में भारत के लिए एक राहत भरी खबर यह है कि कप्तान शुभमन गिल को जसप्रीत बुमराह का साथ मिलेगा, जिन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया था। हालांकि, बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज और आकाश दीप की शानदार गेंदबाजी ने उनकी कमी महसूस नहीं होने दी। अब बुमराह की वापसी से भारत की गेंदबाजी और भी मजबूत हो जाएगी।

इंग्लैंड ने अपनी टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है। जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है, जो जोश टंग की जगह लेंगे। दिलचस्प बात यह है कि टंग ने अब तक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें बाहर कर दिया गया है।

लॉर्ड्स की पिच का मिजाज

अब पिच की बात करें तो लॉर्ड्स की पिच इस बार हरी-भरी नजर आ रही है। क्रिकेट पंडितों का मानना ​​है कि गेंदबाजों को यहां उछाल और कैरी मिल सकती है। पिछले महीने डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान भी देखा गया था कि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया, पिच बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण होती गई। कुछ गेंदें नीची रहीं और कई बार स्लिप फील्डरों तक नहीं पहुंच पाईं, जिससे बल्लेबाजों को परेशानी हुई।

Read More Here:

एजबेस्टन टेस्ट हार से सहमा बैजबॉल कैंप! ब्रेंडन मैकुलम ने लॉर्ड्स पिच क्यूरेटर को भेजा SOS, की ये मांग

एजबेस्टन में अंग्रेजो का घमंड तोड़ने वाले आकाश दीप के छलके आंसू, किसको दिया मैच जीतने का क्रेडिट?

Follow Us Google News