भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में जो रूट ने रचा इतिहास, एक बार फिर टीम इंडिया के खिलाफ किया कमाल

Joe Root Record: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में जो रूट ने जोरदार वापसी की है। इस मुकाबले में उन्होंने अर्धशतक जड़ इतिहास भी रच दिया है।

iconPublished: 10 Jul 2025, 11:27 PM
iconUpdated: 10 Jul 2025, 11:34 PM

Joe Root Record: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में जो रूट ने जोरदार वापसी की है। सीरीज की शुरुआत से अब तक रूट का बल्ला शांत था, लेकिन तीसरे मुकाबले में वह पुराने रंग में लौट आए। लॉर्ड्स की पिच पर उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने शुरुआत में 2 विकेट गवाए। तीसरे नंबर पर आए जो रूट की लयबद्ध पारी ने इंग्लैंड की पारी को संभाला और दबाव कम किया। रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरे करते हुए इतिहास रच दिया।

जो रूट ने रच दिया इतिहास

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन जो रूट ने न सिर्फ अपने बल्ले से आलोचकों को करारा जवाब दिया, बल्कि एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। पूर्व इंग्लिश कप्तान ने तीसरे टेस्ट में शानदार अर्धशतक जमाया और भारत के खिलाफ अपने 3000 टेस्ट रन भी पूरे किए। इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

भारत के खिलाफ लगातार रनों की बरसात

34 वर्षीय जो रूट भारत के खिलाफ हमेशा खतरनाक बल्लेबाज साबित हुए हैं। उन्होंने अब तक भारत के खिलाफ 33 टेस्ट मैचों की 60 पारियों में 3000 से ज्यादा रन बना लिए हैं। उनका औसत करीब 59 का है। इस दौरान रूट ने 10 शतक और 12 अर्द्धशतक लगाए हैं। इंग्लैंड में उनका औसत करीब 76 का रहा है, जबकि भारत में भी उन्होंने 45 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं।

Joe Root took his time in the middle, England vs India, 3rd Test, 1st day, London, July 10, 2025

लॉर्ड्स में एक बार फिर चमका रूट का बल्ला

लॉर्ड्स में गुरुवार को रूट एक बार फिर अपने पुराने रंग में दिखे। यह मैदान उनके पसंदीदा ग्राउंड्स में गिना जाता है, जहां उनका औसत 55.75 से अधिक है और वह यहां 2000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इस खबर के लिखे जाने तक जो रूट 92 रन बनाकर नाबाद है और अपनी शतक की तरफ बढ़ रहे है।

Read More Here: बुमराह-सिराज या आकाश शदीप नहीं... इस ऑलराउंडर ने इंग्लिश ओपनर्स पर ढाया कहर, एक ओवर में दोनों को भेजा पवेलियन

Follow Us Google News