IND vs ENG 3rd Test Highlights: लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हरा दिया।
IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में जीता हुआ मैच हारा भारत, अंग्रेजों ने वसूला दोगुना लगान; 150 करोड़ लोगों का टूटा दिल

Table of Contents
IND vs ENG 3rd Test At Lord's Highlights: लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हरा दिया। टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला लगभग जीता हुआ था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया की उम्मीदों को बरकरार रखे हुए थे, लेकिन बाकी कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं निभा सका।
टीम इंडिया ने आखिरी विकेट मोहम्मद सिराज के रूप में गंवाया, जिसके बाद जीत का सपना टूट गया। सिराज ने इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर की गेंद को डिफेंड किया और फिर गेंद लुड़कती हुई जाकर विकेट से टकरा गई।
जीता हुआ मैच हारा भारत
टीम इंडिया के सामने सिर्फ 193 रनों का लक्ष्य था, जिसका पीछा करते हुए गिल ब्रिगेड चौथा दिन समाप्त होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए थे। फिर पांचवें दिन सिर्फ 135 रनों की दरकार थी, लेकिन दिन की खराब शुरुआत के कारण गिल ब्रिगेड जीत का लाइन पार नहीं कर सकी।
View this post on Instagram
मुख्य बल्लेबाजों नहीं दे सके योगदान
200 रनों से छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के मुख्य बल्लेबाज बड़ा योगदान देने में असफल रहे। सिर्फ रवींद्र जडेजा शानदार पारी खेलते हुए 61 रन पर नाबाद लौटे। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका।
View this post on Instagram
जडेजा के अलावा केएल राहुल सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 39 रन स्कोर किए। टीम के कुल 7 खिलाड़ी बैटिंग में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।
सीरीज में पिछड़ी टीम इंडिया
इस हार के साथ टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है। लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी। फिर बर्मिंघम के एजबेस्टन में हुए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली थी। अब लॉर्ड्स टेस्ट गंवाने के बाद टीम इंडिया पिछड़ गई है।