भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI घोषित, 1596 दिनों बाद इस घातक खिलाड़ी की वापसी

England Playing XI: तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। 1596 दिनों के बाद घातक खिलाड़ी वापसी कर रहा है।

iconPublished: 09 Jul 2025, 04:40 PM
iconUpdated: 09 Jul 2025, 04:42 PM

England Playing XI for 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड़ पर खड़ी है। शुरुआती दो मुकाबलों के बाद यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। तीसरा टेस्ट मुकाबला 10 जुलाई से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में खेला जाएगा।

इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट से पहले अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। इस बार इंग्लिश टीम एक बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी, जहां 1596 दिनों बाद एक घातक तेज गेंदबाज की वापसी होने जा रही है।

1596 दिनों बाद टेस्ट में वापसी करेंगे जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग 11 में शामिल किया है। वो जॉश टंग की जगह टीम में आए हैं। आर्चर फरवरी 2021 के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे। चोटों से जूझने के बाद यह उनकी टेस्ट क्रिकेट में 1596 दिनों के बाद वापसी है, और लॉर्ड्स में उनका आना इंग्लैंड के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है।

बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं

दूसरे टेस्ट में शर्मनाक हार के बावजूद इंग्लैंड ने अपने बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं किया है। बेन डकेट और जैक क्रॉली पारी की शुरुआत करेंगे, जबकि मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक और कप्तान बेन स्टोक्स पर होगी।

Jamie Smith and Harry Brook put on a huge stand to lift England, England vs India, 2nd Test, Birmingham, 3rd day, July 4, 2025

बेन स्टोक्स ने आर्चर की वापसी पर जताई खुशी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जोफ्रा आर्चर की वापसी पर बोलते हुए कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा “मैं उनकी वापसी को लेकर काफी उत्साहित हूं। न सिर्फ हमारे लिए, बल्कि खुद आर्चर और फैंस के लिए भी यह बहुत खुशी की बात है। उन्होंने अपनी इंजरी के बाद जिस तरह से खुद को तैयार किया और वापसी की, वह वाकई सराहनीय है।”

तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

बेन डकेट, जैक क्रॉली, ऑली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर

Read Also: India vs England Weather: लॉर्ड्स में बारिश करेगी मैच का मजा किरकिरा! लंदन में पांच दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल?

Follow Us Google News