IND vs ENG 3rd Test: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले को जीतने के लिए इंग्लैंड ने एक बड़ी चाल चली है। हालांकि इस मुकाबले में उनकी ये चाल उनके ऊपर ही भारी पड़ सकती है।
IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड की 'होशियारी' से उड़ेंगे उन्हीं के होश? मिट्टी में मिल सकता है जीत का सपना

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेला जा रहा है। पहले दो मुकाबलों के बाद यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है और इसी वजह से यह मुकाबला काफी अहम हो गया है। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी, वह इस सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगी।
पिछला मुकाबला गंवाने के बाद इंग्लैंड ने इस टेस्ट में एक बड़ा बदलाव किया है। जोश टंग की जगह इस मैच में जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। हालांकि जोफ्रा आर्चर चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। इसी वजह से इंग्लैंड की रणनीति उन्हीं पर भारी पड़ सकती है।
इंग्लैंड की रणनीति उन्हीं पर पड़ सकती है भारी
इंग्लैंड ने चार सालों के बाद जोफ्रा आर्चर को टेस्ट क्रिकेट में मौका दिया है। हालांकि उनकी यह रणनीति टीम पर उलटी पड़ सकती है, क्योंकि पिछले चार सालों में आर्चर ने कोई टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है। भारत के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान में वापसी करते हुए वे इस मुकाबले में फ्लॉप साबित हो सकते हैं और इंग्लैंड की रणनीति उन्हीं पर भारी पड़ सकती है।
Jofra Archer's return headlines England's team to take on India at Lord's 📝
— ICC (@ICC) July 10, 2025
More from #ENGvIND 📲 https://t.co/HJkPWxaZgH#WTC27 pic.twitter.com/EREqou1kdP
क्यों बाहर रहे 4 साल?
जोफ्रा आर्चर को 2020-21 में लगातार कोहनी में चोट का सामना करना पड़ा था, जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी। इसके अलावा 2022 में उन्हें कमर में स्ट्रेस फ्रैक्चर का सामना करना पड़ा था। बार-बार चोटिल होने के चलते इंग्लैंड ने उन्हें क्रिकेट, खासकर टेस्ट फॉर्मेट से दूर रखा था।
फरवरी 2021 में खेला था अंतिम टेस्ट मुकाबला
जोफ्रा आर्चर ने अपना अंतिम टेस्ट मुकाबला भारत के खिलाफ 24 फरवरी 2021 को अहमदाबाद के मैदान में खेला था। उस मुकाबले में उन्होंने एक विकेट लिया था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक 13 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 31.04 की औसत से 42 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनके नाम एक बार पांच विकेट हॉल भी दर्ज है।