India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा। हार से बौखलाया इंग्लैंड इस मुकाबले के लिए पिच को लेकर एक सीक्रेट प्लान तैयार कर रहा है।
India vs England Test: भारत से हार के बाद बौखलाया इंग्लैंड, टीम के हेड कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने पिच को लेकर बनाया 'सीक्रेट' प्लान

India vs England 3rd Test, Brendon McCullum: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला गया था। इस मैच में मेजबान इंग्लैंड को 336 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अब सीरीज का तीसरा टेस्ट 10 जुलाई, गुरुवार से लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जिसके लिए इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने सीक्रेट प्लान बनाना शुरू कर दिया है।
एजबेस्टन टेस्ट में मिली हार के बाद इंग्लिश टीम बौखलाई हुई नजर आ रही है। इस बौखलाहट से भारतीय टीम को भी सतर्क रहने की जरूरत है। तो आइए जानते हैं कि लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड पिच को लेकर क्या सीक्रेट प्लान बना रहा है।
लॉर्ड्स टेस्ट की पिच को लेकर इंग्लैंड का प्लान
बता दें कि एजबेस्टन में पिच ने तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स को भी काफी मदद की थी। पांचवें दिन पिच पर काफी अच्छा स्पिन देखने को मिला था, जिससे रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लिश बल्लेबाज खासा परेशान किया था।

अब इंग्लैंड के हेड कोच ने कहा है कि वह लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए ऐसी पिच चाहते हैं, जिसमें ज्यादा पेस हो यानी तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा से कारगर हो। पिच में पेस के साथ-साथ कोच ब्रैंडन मैक्कुलम बाउंस भी चाहते हैं।
तीसरे टेस्ट में जोफ्रा आर्चर और गस एटकिंसन की वापसी?
बता दें कि इंग्लैंड ने स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को दूसरे टेस्ट से पहले ही स्क्वॉड में शामिल कर लिया था, लेकिन वह दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके थे। अब माना जा रहा है कि लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट में आर्चर का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना तय है।

आर्चर के अलावा तेज गेंदबाज गस एटकिंसन भी लॉर्ड्स में इंग्लिश टीम की प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं। एटकिंसन को तीसरे मुकाबले के लिए स्क्वॉड में जोड़ लिया गया है। वह इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं।