IND vs ENG 3rd Test Dream 11 Prediction: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान में टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि इस मुकाबले आप किस तरह की ड्रीम टीम बनाकर मालामाल हो सकते हैं।
IND vs ENG 3rd Test Dream 11 Prediction: तीसरे टेस्ट मुकाबले में अपनी फैंटेसी टीम में इन खिलाड़ियों को बनाइए कप्तान और उपकप्तान, कर देंगे आपको मालामाल

Table of Contents
IND vs ENG 3rd Test Dream 11 Prediction: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। अब तक दो मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें भारत ने पहला मैच गंवाया था। हालांकि एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने दमदार वापसी करते हुए मुकाबला अपने नाम किया।
एजबेस्टन की इस जीत के साथ भारत ने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। अब तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाएगा। यह मुकाबला ना सिर्फ सीरीज की दिशा तय करेगा, बल्कि फैंटेसी गेम्स खेलने वालों के लिए करोड़ों की कमाई का मौका भी साबित हो सकता है।
लॉर्ड्स में भारत का रिकॉर्ड कैसा रहा है?
लॉर्ड्स को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है, लेकिन यहां भारत का रिकॉर्ड संतोषजनक नहीं रहा है। अब तक इस मैदान पर भारत ने कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से केवल 3 में जीत मिली है। वहीं 12 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है और 4 मैच ड्रॉ रहे हैं।
पिच रिपोर्ट - गेंदबाजों की होगी भूमिका
लॉर्ड्स की पिच हमेशा से ही गेंदबाजों को सहायता देने वाली रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार भी पिच पर घास बनी हुई है और उसे पर्याप्त मात्रा में पानी दिया गया है। ऐसे में तेज गेंदबाजों को स्विंग और सीम मूवमेंट मिलने की पूरी संभावना है।
PITCH FOR THE LORD's TEST 🤯 [📸: Sandipan Banerjee] pic.twitter.com/1BB0B18Ctt
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 8, 2025
भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुम्रह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोश टंग, गस एटकिंसन
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के लिए फैंटेसी टीम
कप्तान- शुभमन गिल
उपकप्तान- जो रूट
बल्लेबाज- जो रूट, शुभमन गिल, केएल राहुल, ओली पोप
ऑलराउंडर- बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा
गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, मोहम्मद सिराज