IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ तेज गेंदबाज आकाश दीप का प्लेइंग से पत्ता कट सकता है। अभ्यास सत्र के दौरान भारत से इंग्लैंड पहुंचा घातक गेंदबाज तैयारी करते हुए नजर आया।
तीसरे टेस्ट से बाहर होंगे आकाश दीप? लॉर्ड्स में प्रैक्टिस के लिए भारत से इंग्लैंड पहुंचा ये धाकड़ गेंदबाज

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब तक रोमांच से भरी रही है। दो मुकाबलों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है और तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमें जोरदार तैयारी में जुटी हैं।
दूसरे टेस्ट में भारत ने जबरदस्त जीत दर्ज की थी, जिसमें आकाश दीप की गेंदबाजी काफी प्रभावशाली रही थी। हालांकि, तीसरे मुकाबले से पहले ऐसा लग रहा है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें बाहर बैठा सकता है, क्योंकि एक और धाकड़ तेज गेंदबाज अभ्यास सत्र में गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं।
अभ्यास सत्र में नजर आया ये घातक गेंदबाज
भारतीय टेस्ट टीम में शामिल ना होने के बावजूद तेज गेंदबाज दीपक चाहर बुधवार को अभ्यास सत्र के दौरान गेंदबाजी करते हुए दिखे। लॉर्ड्स में भारतीय खिलाड़ियों के साथ नेट्स में पसीना बहाते दीपक चाहर की मौजूदगी ने सभी को चौंका दिया। इससे ये सवाल उठने लगे कि क्या चाहर को तीसरे टेस्ट से पहले टीम में शामिल किया जा सकता है?
Deepak Chahar is training with Indian team at Lord's ahead of the Third Test. [📸: Rahul Rawat] pic.twitter.com/RAykILWclI
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 9, 2025
हालांकि, पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 32 वर्षीय चाहर को फिलहाल सिर्फ अभ्यास सत्र का हिस्सा बनाया गया है। टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहे दीपक चाहर भारत के लिए अब तक 13 वनडे और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। लेकिन टेस्ट टीम में उनकी एंट्री अब भी एक सवाल बनी हुई है। आकाश दीप की इस वजह से तीसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर होने की कोई खबर नहीं है। वे इस मुकाबले को खेलते हुए नजर आ सकते है।
विंबलडन में भी दिखे थे दीपक चाहर
लॉर्ड्स के अभ्यास सत्र से पहले दीपक चाहर को विंबलडन में अपनी पत्नी जया चाहर के साथ देखा गया था। जया ने इस खास पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की थीं। इस टेनिस टूर्नामेंट का आनंद लेने वाले वह अकेले भारतीय क्रिकेटर नहीं थे। इससे पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी विंबलडन में शिरकत कर चुके हैं।