IND vs ENG 3rd Test Day 4 Highlights: लॉर्ड्स टेस्ट का चौथा दिन काफी रोमांचक रहा। इंग्लिश टीम 192 रनों पर ऑलआउट हुई, लेकिन टीम इंडिया ने भी रन चेज में 4 विकेट गंवा दिए।
IND vs ENG 3rd Test Day 4: इंग्लैंड 192 रन पर ढेर, रन चेज में टीम इंडिया के 4 विकेट गिरे; भारत के लिए मुश्किल हुई जीत!

IND vs ENG 3rd Test Day 4 Highlights: लॉर्ड्स टेस्ट का चौथा दिन बड़ा ही रोमांचक रहा। इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 192 रन पर ऑलआउट हुई। इसके बाद 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने दिन खत्म होने तक 4 विकेट गंवा दिए। भारत के लिए केएल राहुल नाबाद लौटे। टीम इंडिया ने दिन खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 58 रन रन बोर्ड पर लगा लिए हैं।
अब टीम इंडिया को जीत हासिल करने के लिए पांचवें और आखिरी दिन 135 रनों की दरकार है। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि टीम के पास सिर्फ 6 विकेट बाकी रह गए हैं। भारत ने चौथे दिन चौथा विकेट आकाशदीप के रूप में गंवाया, जो नाइट वॉचमैन के रूप में बैटिंग के लिए मैदान पर आए थे। आकाश ने 11 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 01 रन बनाया।
राहुल क्रीज पर मौजूद
आकाशदीप को इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने 18वें ओवर की चौथे गेंद पर पवेलियन भेजा। इस विकेट के साथ दिन की समाप्त हुई। वहीं राहुल 47 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
इंग्लैंड को जल्दी किया ऑलआउट, भारत की भी हालत खस्ता
दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड को भारतीय गेंदबाजों ने 192 रनों पर ऑलआउट कर दिया था। हालांकि इंग्लैंड को जल्दी ऑलआउट करने के बाद टीम इंडिया ने भी 4 अहम विकेट गंवा दिए।
दिन खत्म होने तक भारत के लिए यशस्वी जायसवाल (00), करुण नायर (14), कप्तान शुभमन गिल (06) और नाइट वॉचमैन आकाशदीप (01) ने पवेलियन की राह देखी।
भारत के पास 5 मुख्य बल्लेबाज मौजूद
बताते चलें कि टीम इंडिया के पास अभी 135 रन बनाने के लिए 5 मुख्य बल्लेबाज मौजूद हैं। जिसमें- ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं। इसके अलावा राहुल क्रीज पर ही मौजूद हैं। इस हिसाब से टीम इंडिया का पास 5 मुख्य बल्लेबाज हैं। बाकी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज भी बैटिंग के लिए ऑप्शन होंगे।