IND vs ENG 3rd Test Day 3: केएल राहुल ने जड़ा शतक, ऑलआउट हुई टीम इंडिया, इंग्लैंड ने की 'नौटंकी'; रोमांचक मोड़ पर मुकाबला

IND vs ENG 3rd Test Day 3 Highlights: लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर की बराबरी कर ली। केएल राहुल के शतक के साथ रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने अर्धशतक लगाकर मुकाबले को बराबरी पर ले आए।

iconPublished: 12 Jul 2025, 11:17 PM
iconUpdated: 12 Jul 2025, 11:52 PM

IND vs ENG 3rd Test Day 3 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान में टेस्ट सीरीज का तीसरा और अहम मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर इंग्लैंड की बराबरी कर ली। भारतीय टीम ने तीसरा दिन अपने नाम किया।

इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर की बराबरी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार वापसी की। इंग्लैंड के गेंदबाजों को थकाते हुए भारत ने 387 रन बनाकर स्कोर लेवल कर दिया। दिन के अंत में इंग्लैंड ने बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए बिना विकेट गंवाए 02 रन बना लिए।

भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा तीसरा दिन

दूसरे दिन की समाप्ति तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए थे। तीसरे दिन की शुरुआत में केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच अहम साझेदारी जारी रही। दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 141 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली, वहीं ऋषभ पंत 75 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

Nitish Kumar Reddy and Ravindra Jadeja's partnership was off to a frenetic start, England vs India, 3rd Test, Lord's, London, 3rd day, July 12, 2025

इन दोनों के आउट होने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की। रवींद्र जडेजा और नितीश रेड्डी के बीच 72 रनों की साझेदारी हुई, जबकि जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के बीच 50 रनों की साझेदारी देखने को मिली। रवींद्र जडेजा ने लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ते हुए 74 रनों की पारी खेली।

केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने बटोरीं सुर्खियां

भारत की ओर से पारी की शुरुआत करते हुए केएल राहुल ने एक छोर संभाले रखा और लॉर्ड्स के इस मुकाबले में शानदार शतक जड़ा। वे लॉर्ड्स में दो टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं रवींद्र जडेजा ने दबाव की स्थिति में मैदान पर उतरते हुए एक और बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 74 रन बनाकर न सिर्फ पारी को संभाला, बल्कि इस सीरीज में लगातार तीसरा अर्धशतक भी जड़ा।

KL Rahul soaks in his second hundred in this series, England vs India, 3rd Test, Lord's, London, 3rd day, July 12, 2025

इंग्लैंड लक्ष्य खड़ा करने को तैयार

भारत की पहली पारी 387 रनों पर सिमट गई, जिससे इंग्लैंड को दिन के अंत में सिर्फ 1 ओवर के लिए बल्लेबाजी करनी पड़ी। इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 01 रन बना लिया है और अब वे चौथे दिन भारत को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने की तैयारी में हैं।

Read more: लॉर्ड्स में शतक से पहले रन आउट के बाद भी क्यों हो रही है ऋषभ पंत की तारीफ? रिएक्शन जीत लेंगे दिल

Follow Us Google News