IND vs ENG 3rd Test Day 2 Weather: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। जाने कैसा रहेगा लंदन में दूसरे दिन मौसम का हाल।
IND vs ENG Test Day 2: लॉर्ड्स में दूसरे दिन बारिश बनेगी विलेन! लंदन में कैसा रहेगा दूसरे दिन मौसाम? जानें ताजा अपडेट

Table of Contents
IND vs ENG 3rd Test Day 2 Weather: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और सधी शुरुआत की।
बैजबॉल के विपरीत बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए। दूसरे दिन इंग्लैंड बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेगी, वहीं भारतीय गेंदबाज जल्दी विकेट चटकाकर वापसी करने की कोशिश करेंगे। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि दूसरे दिन मौसम का क्या हाल रहने वाला है।
दूसरे दिन कैसा रहेगा मौसम?
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन यानी 11 जुलाई (शुक्रवार) को बारिश की कोई खास संभावना नहीं है। इंग्लैंड की गर्मी अपने चरम पर रहने वाली है और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
ऐसे में मैच के पूरे दिन बिना मौसम की बाधा के खेले जाने की उम्मीद है। बारिश की केवल 2 प्रतिशत संभावना जताई गई है। फैंस को लॉर्ड्स के मैदान में दूसरे दिन पूरा खेल देखने को मिल सकता है, जहां बल्लेबाजी के लिए और भी अनुकूल माहौल रहने की उम्मीद है।
जो रूट की सूझबूझ भरी पारी
भारत के खिलाफ इंग्लैंड लॉर्ड्स के मैदान में टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेल रही है। शुरुआती दो विकेट जल्दी गिरने के बाद जो रूट का बल्ला चला और उन्होंने सूझबूझ भरी पारी खेली। अर्धशतक जड़ते हुए उन्होंने इतिहास रच दिया, वहीं पहले दिन की समाप्ति तक जो रूट 99 रनों पर नाबाद हैं और बेन स्टोक्स के साथ क्रीज पर मौजूद हैं।
9️⃣9️⃣*
— England Cricket (@englandcricket) July 10, 2025
That's stumps - Joe Root ends the day one run shy of his 37th Test century 😅 pic.twitter.com/st6EKtJ0EO
भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की दिलाई उम्मीद
इंग्लैंड ने पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर 3.2 की रन रेट के साथ 251 रन बनाए। नीतीश कुमार रेड्डी ने एक ही ओवर में 2 विकेट चटका कर भारत को सफलता दिलाई। वहीं रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को भी 1-1 सफलता हाथ लगी।
Read More Here: बुमराह-सिराज या आकाश शदीप नहीं... इस ऑलराउंडर ने इंग्लिश ओपनर्स पर ढाया कहर, एक ओवर में दोनों को भेजा पवेलियन