IND vs ENG 3rd Test Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा। दूसरे दिन के खेल में पिच मुकाबले का रुख तय कर सकती है।
IND vs ENG 3rd Test Pitch Report: लॉर्ड्स में बल्लेबाजों की होगी बल्ले-बल्ले या गेंदबाज बिखेरेंगे गिल्लियां, दूसरे दिन कैसी होगी पिच?

Table of Contents
IND vs ENG 3rd Test Pitch Report: इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच खेल रही हैं। पहले दिन टॉस जीतकर इंग्लैंड ने सूझ-बूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 251 रन बनाए।
पहले दिन गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। अब सब की निगाहें दूसरे दिन के खेल पर टिकी हैं। इंग्लैंड जहां अपनी पहली पारी को मजबूती देते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगा, वहीं भारतीय गेंदबाज वापसी करने का प्रयास करेंगे। ऐसे में लॉर्ड्स की पिच दूसरे दिन किसके फेवर में रहेगी, आइए जानते हैं।
दूसरे दिन कैसी रहेगी लॉर्ड्स की पिच?
लॉर्ड्स की पिच पारंपरिक रूप से तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, और दूसरे दिन भी यही चीज पिच पर देखने को मिल सकती है। आंकड़े भी इसी ओर इशारा करते हैं। दूसरे दिन लॉर्ड्स में तेज गेंदबाजों की औसत 26.4 है। यहां अब तक दूसरे दिन कुल 81 विकेट तेज गेंदबाज ले चुके हैं।
किसके लिए अनुकुल होगी पिच?
हालांकि, पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है, लेकिन मौसम का मिजाज बल्लेबाजों को कुछ राहत दे सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे दिन लॉर्ड्स में मौसम साफ रहेगा और धूप खिले रहने की संभावना है। ऐसे में पिच थोड़ी सपाट हो सकती है जिससे बल्लेबाजों को शॉट खेलने में आसानी मिल सकती है।
लॉर्ड्स में पहले दिन का खेल?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन की बात की जाए तो जो रूट की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए हैं। जो रूट इस वक्त कप्तान बेन स्टोक्स के साथ 99 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की ओर से नीतीश रेड्डी ने 2 विकेट लिए हैं, वहीं रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को 1-1 सफलता मिली है।
Read More Here: बुमराह-सिराज या आकाश शदीप नहीं... इस ऑलराउंडर ने इंग्लिश ओपनर्स पर ढाया कहर, एक ओवर में दोनों को भेजा पवेलियन