IND vs ENG: एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का तीसरा मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपने दम पर इंग्लैंड की आधी टीम को पवेलियन भेजने में सफल रहे।
जसप्रीत बुमराह के आगे ढह गई इंग्लैंड की आधी टीम, राहुल ने लगाई फिफ्टी; पढ़ें तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन की पूरी रिपोर्ट

IND vs ENG 3rd Test Day 2 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहला दिन इंग्लैंड के नाम हुआ। दूसरे दिन की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह छाए रहे। दूसरे दिन के अंत तक केएल राहुल चर्चा में आ गए। इसकी वजह यह है कि उन्होंने दूसरे दिन तक भारत की पहली पारी में अर्धशतक जड़ा।
दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी में जो रूट ने शतक लगाया। जेमी स्मिथ ने 51 और ब्रायडन कार्से ने 56 रन बनाए। इंग्लैंड पहली पारी में 387 रन पर ऑलआउट हुआ।
लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन का हाइलाइट
लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन का पहला सेशन ड्रॉ रहा। पहले सेशन में 22 ओवर का खेल हुआ, जिसमें 4.64 के रन रेट से 102 रन बने और 3 विकेट गिरे। दूसरा सेशन भारतीय टीम के पक्ष में गया। दूसरे सेशन में 21.3 ओवर का खेल हुआ, जिसमें 3.63 के रन रेट से 78 रन बने और 4 विकेट गिरे। दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 34 रन बनाए। भारतीय टीम ने 1 विकेट खोकर 44 रन बनाए। तीसरा सेशन भी ड्रॉ रहा। इस सेशन में 29 ओवर का खेल हुआ, जिसमें 3.48 के रन रेट से 101 रन बने और 2 विकेट गिरे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 145 रन था।
That’s stumps on Day 2!
— BCCI (@BCCI) July 11, 2025
KL Rahul and Vice-captain Rishabh Pant are in the middle 🤝 #TeamIndia trail by 242 runs in the first innings
Scorecard ▶️ https://t.co/omiZVl0Plb#ENGvIND pic.twitter.com/KU2IRcQO0Z
जसप्रीत बुमराह ने लिया पांच विकेट
एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में इस समय तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज़ में अब तक जसप्रीत बुमराह दो बार एक पारी में पांच विकेट ले चुके हैं। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने अकेले दम पर इंग्लैंड टीम के पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। इसमें हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, जो रूट, क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर के विकेट शामिल थे।
FIFER for Jasprit Bumrah 🫡
— BCCI (@BCCI) July 11, 2025
His maiden five-wicket haul at Lord's in Test cricket 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/X4xIDiSUqO#TeamIndia | #ENGvIND | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/AfyXq9r6kD
बुमराह कपिल देव को छोड़ा पीछे
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में बतौर भारतीय गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही, उन्होंने विदेश में भारत के लिए एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने के मामले में भी कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है।
एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट
- 13* विकेट - जसप्रीत बुमराह
- 12 विकेट - कपिल देव
- 10 विकेट - अनिल कुंबले
- 9 विकेट - इशांत शर्मा
Read More Here:
मैदान पर 'एंग्री यंग मैन' बने कप्तान शुभमन गिल, अंपायर से भिड़े, फिर से गेंद को लेकर हुआ बवाल