IND vs ENG 3rd Test Day 1 Weather: लॉर्ड्स टेस्ट में बारिश बिगाड़ सकती है टीम इंडिया का खेल? जाने कैसा रहेगा पहले दिन का मौसम

IND vs ENG 3rd Test Day 1 Weather: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। इस मैच में मौसम की भूमिका काफी अहम होने वाली है।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 10 Jul 2025, 09:48 AM
iconUpdated: 10 Jul 2025, 11:52 AM

IND vs ENG 3rd Test Day 1 Weather: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी निर्णायक होगा, जिसे जीतने के साथ ही टीम की नजर इस सीरीज में बढ़त बनाने की होगी।

हालांकि, इससे पहले ये जानना बहुत जरूरी है कि लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट मैच के दौरान पहले दिन का मौसम कैसा रहेगा और किस टीम को इससे फर्क पड़ सकता है।

लॉर्ड्स टेस्ट में बारिश बिगाड़ेगी खेल?

एक्यूवेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में तीसरे टेस्ट के पहले दिन मौसम साफ रहने का अनुमान है। इस दिन अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। साथ ही साथ हवा की रफ्तार 10 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना बताई जा रही है और आद्रता लगभग 84 फीसदी रहेगी।

IND vs ENG 3rd Test Day 1 Weather
IND vs ENG 3rd Test Day 1 Weather

हालांकि खेल के पहले दिन खिलाड़ियों को गर्मी से परेशानी हो सकती है। मौसम को लेकर जिस तरह के अनुमान है, ये फैंस के लिए अच्छी खबर है कि वह लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन का खेल पूरे 90 ओवर तक बिना किसी रूकावट के देख सकते हैं।

लॉर्ड्स में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में आखिरी बार 2021 में कोई मैच जीता था। यहां इंग्लैंड को उस वक्त बुरी तरह हराते हुए टीम इंडिया ने 151 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। जिस तरह एजबेस्टन में शुभमन गिल ने जीत हासिल कर इतिहास रचा है, लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में भी उन्हें ठीक इसी तरह का कारनामा करना होगा।

इंग्लैंड ने यहां पर खेले गए 148 मुकाबलों में से 60 में जीत हासिल की है जबकि 38 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। वही 52 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ, लेकिन टीम इंडिया ने यहां खेले गए 19 टेस्ट मैच में केवल तीन मैच जीते हैं और 12 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। वही चार मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है।

Read Also: IND vs ENG 3rd Test Pitch: बल्लेबाज मचाएंगे कहर या गेंदबाजों का रहेगा दबदबा? जानें लॉर्ड्स की पिच का कैसा रहेगा मिजाज

Follow Us Google News