तार-तार हुआ ब्रेंडन मैकुलम का बैजबॉल क्रिकेट! फैंस ने ली इंग्लैंड की मौज, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

IND vs ENG: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने बैजबॉल (Bazball) छोड़ पारंपरिक टेस्ट क्रिकेट की तरह धीमी बल्लेबाजी जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई।

iconPublished: 11 Jul 2025, 12:43 AM

Social Media Reaction on Bazball: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। एजबेस्टन में भारत से मिली पहली हार के बाद इस मुकाबले में बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर उम्मीद के विपरीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

इस मुकाबले में इंग्लैंड ने अपने आक्रामक बैजबॉल अंदाज को छोड़ते हुए संयमित बल्लेबाजी की। उन्होंने काफी धीमी गति से रन बनाए, जो 2022 के बाद से उनकी सबसे धीमी बल्लेबाजी रही। इंग्लिश टीम ने पारी को संभालते हुए टेस्ट क्रिकेट की पारंपरिक शैली अपनाई।

सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

इंग्लैंड की इस धीमी बल्लेबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। पहले दिन इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 251 रन बनाए और रन रेट महज 3.2 रहा। बैजबॉल छोड़कर इंग्लैंड का यह स्वाभाविक टेस्ट क्रिकेट वाला अंदाज फैंस को हैरान कर गया, और फनी मीम्स वायरल होने लगे।

जो रूट के नाम रहा पहला दिन

सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में जो रूट का बल्ला शांत रहा था, लेकिन लॉर्ड्स में उन्होंने जोरदार वापसी की। शुरुआती दो विकेट जल्दी गिरने के बाद रूट ने ओली पोप के साथ मिलकर पारी को संभाला। उन्होंने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा और दिन के अंत तक 99 रन बनाकर नाबाद रहे। इसी के साथ उन्होंने भारत के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

Joe Root took his time in the middle, England vs India, 3rd Test, 1st day, London, July 10, 2025

भारतीय गेंदबाजों की मजबूत चुनौती

पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए। युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर टीम को बड़ी सफलता दिलाई। वहीं रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने भी एक-एक विकेट चटकाकर इंग्लैंड की रफ्तार पर ब्रेक लगाया।

Read More Here: बुमराह-सिराज या आकाश शदीप नहीं... इस ऑलराउंडर ने इंग्लिश ओपनर्स पर ढाया कहर, एक ओवर में दोनों को भेजा पवेलियन

Follow Us Google News