तीसरे टेस्ट में बेकाबू हुई इंग्लैंड की बैजबॉल, शुभमन गिल के गेंदबाजों ने दिखाया दम; पढ़ें लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन की पूरी रिपोर्ट

IND vs ENG: एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। अब भारत और इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई से तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमें इस टेस्ट मैच को जीतकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी।

iconPublished: 10 Jul 2025, 10:55 PM
iconUpdated: 10 Jul 2025, 11:18 PM

IND vs ENG 3rd Test Day 1 Highlights: एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। दोनों टीमें इस टेस्ट को जीतकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बढ़त बनाने की पूरी कोशिश करेंगी, क्योंकि यह टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। लेकिन एजबेस्टन टेस्ट हारने के बाद, इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में अपनी बैजबॉल रणनीति बदल दी है।

बता दें कि इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले टेस्ट के पहले सेशन में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप को कोई विकेट नहीं मिला। लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया।

लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन की पूरी रिपोर्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का पहला सेशन ड्रॉ रहा। पहले सेशन में 25 ओवर का खेल हुआ। इन 25 ओवरों में इंग्लैंड ने 3.32 के रन रेट से 83 रन बनाए और भारतीय गेंदबाजों ने दो विकेट लिए। इंग्लैंड ने दूसरे और तीसरे सेशन में जीत हासिल की। ​​दूसरे सेशन में 24 ओवर फेंके गए। इन 24 ओवरों में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए 2.29 के रन रेट से 70 रन बनाए। तीसरे सेशन में 34 ओवर का खेल हुआ। इस दौरान इंग्लैंड ने दो विकेट खोकर 2.88 के रन रेट से 98 रन बनाए। पहले दिन इंग्लैंड ने 83 ओवर खेले और 38 ओवर में 4 विकेट खोकर 251 रन बनाए।

पहले दिन हीरो बने ये खिलाड़ी

लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने चार विकेट लिए, जिनमें से नीतीश कुमार रेड्डी ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया। वहीं, इंग्लैंड के लिए जो रूट 99 और बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर नाबाद हैं।

Read More Here: बुमराह-सिराज या आकाश शदीप नहीं... इस ऑलराउंडर ने इंग्लिश ओपनर्स पर ढाया कहर, एक ओवर में दोनों को भेजा पवेलियन

Follow Us Google News