Nitish Reddy: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन बेन स्टोक्स की एक खतरनाक बाउंसर सीधे नितीश रेड्डी के सिर पर लगी, जिससे वह घायल हो गए।
लॉर्ड्स में स्टोक्स की बाउंसर ने उड़ा दिए नीतीश रेड्डी के होश, मैदान पर छाया सन्नाटा

Nitish Reddy: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले का तीसरा दिन भारतीय टीम के लिए रोमांच और चिंता दोनों लेकर आया। जहां एक तरफ केएल राहुल ने शानदार शतक जड़कर भारत की पारी को संभाला।
भारत ने इंग्लैंड के पहले पारी के स्कोर की बराबरी कर ली। हालाँकि, तीसरे दिन नीतीश कुमार रेड्डी को एक खतरनाक बाउंसर ने घायल कर दिया, जिससे मैदान पर कुछ देर के लिए सन्नाटा पसर गया। बेन स्टोक्स की गेंद सीधे उनके हेलमेट पर जाकर लगी थी।
स्टोक्स की बाउंसर से कांपे फैंस
भारतीय पारी के दौरान जब 90वां ओवर चल रहा था, तब इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की एक खतरनाक बाउंसर सीधे नीतीश रेड्डी के हेलमेट पर जा लगी। गेंद लगते ही नीतीश कुछ समय के लिए वहीं बैठ गए और डगमगाते दिखे।
फौरन फीजियो मैदान पर पहुंचे और खेल रोक दिया गया। कुछ देर तक मैदान पर सस्पेंस बना रहा, लेकिन मेडिकल जांच के बाद जब नीतीश ने दोबारा बल्लेबाजी शुरू की, तब जाकर भारतीय खेमे और फैंस ने राहत की सांस ली।
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) July 12, 2025
खिलाड़ियों में हुई भिड़ंत
तीसरे दिन की समाप्ति पर जब जैक क्रॉली और बेन डकेट बल्लेबाजी करने आए, तो जैक क्रॉली जानबूझकर समय बर्बाद करने की कोशिश कर रहे थे। इस वजह से भारतीय कप्तान शुभमन गिल और अन्य खिलाड़ी गुस्से में नजर आए और दोनों टीमों के बीच कुछ तीखे शब्दों का आदान-प्रदान हुआ। स्थिति को संभालने के लिए अंपायर को बीच में आकर खिलाड़ियों को अलग करना पड़ा।

केएल राहुल का लॉर्ड्स में दूसरा शतक
इससे पहले भारत की पारी में केएल राहुल ने जबरदस्त धैर्य और तकनीक का प्रदर्शन करते हुए अपना दूसरा लॉर्ड्स शतक जड़ा। उन्होंने लंच के बाद जोफ्रा आर्चर की गेंद पर एक रन लेकर अपने टेस्ट करियर का 10वां और इस मैदान पर दूसरा शतक पूरा किया। हालांकि, वे तुरंत बाद शोएब बशीर की फ्लाइटेड गेंद पर स्लिप में कैच दे बैठे।
Read more: लॉर्ड्स में शतक से पहले रन आउट के बाद भी क्यों हो रही है ऋषभ पंत की तारीफ? रिएक्शन जीत लेंगे दिल