IND vs ENG 3rd Test: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में मजबूत स्थिति में होने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा। इस हार के पीछे टीम इंडिया की 5 बड़ी गलतियां जिम्मेदार रहीं।
IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में क्यों जीता हुआ टेस्ट हार गया भारत? बुमराह की गलती के साथ इन 5 पॉइंट्स में आसानी से समझें

IND vs ENG 3rd Test: भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया, जिसमें भारत ने मजबूत स्थिति में होने के बावजूद मुकाबला 22 रन से गंवा दिया।
चौथी पारी में 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। भारत के पास लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने का सुनहरा मौका था, लेकिन यह उनके हाथ से निकल गया। आइए जानते हैं इस हार की 5 बड़ी वजहें।
भारतीय टीम की हार की 5 वजह
चौथे दिन ही गिर गए 4 विकेट
193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने महज़ 58 रनों पर यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल और आकाश दीप जैसे अहम विकेट गंवा दिए थे। इससे टीम शुरू से ही दबाव में आ गई।
पांचवें दिन भी नियमित अंतराल पर विकेट
पांचवें दिन भारत को केएल राहुल और ऋषभ पंत से उम्मीदें थीं, लेकिन पहले घंटे में ही दोनों सहित कई विकेट गिर गए। 82 पर 7 और 112 पर 8 विकेट गिरने के बाद भारत के लिए वापसी लगभग नामुमकिन हो गई और टीम हार की ओर बढ़ गई।
प्रमुख बल्लेबाजों का फ्लॉप शो
इस पारी में केएल राहुल को छोड़कर कोई भी भारतीय टॉप आर्डर बल्लेबाज टिक नहीं पाया। उनके अलावा टॉप ऑर्डर का कोई भी खिलाड़ी 20 रन तक नहीं पहुंच सका। इस असफलता का खामियाजा टीम को अंत में भुगतना पड़ा। अंत में रवींद्र जडेजा ने मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की मदद से लड़ाई की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके।
आकाश दीप का गलत इस्तेमाल
चौथे दिन खेल खत्म होने से पहले, भारतीय टीम ने तीसरे विकेट के बाद आकाश दीप को बल्लेबाजी के लिए भेजा। उन्होंने समय निकालने की कोशिश की, लेकिन केएल राहुल द्वारा बार-बार उन्हें स्ट्राइक देने से वे दबाव में आ गए और आउट हो गए। कई फैंस का मानना है कि अगर आकाश दीप का विकेट बच जाता, तो पांचवें दिन तस्वीर कुछ और होती।
जसप्रीत बुमराह का लापरवाह शॉट
जब भारत 112 पर 8 विकेट गंवा चुका था, तब बुमराह क्रीज़ पर आए और जडेजा के साथ एक अहम साझेदारी भी की। लेकिन जैसे ही चीज़ें संभलती दिखीं, उन्होंने बेन स्टोक्स की शॉर्ट बॉल पर एक आक्रामक लेकिन मिस टाइम शॉट खेला और अपना विकेट खो बैठे।