IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में क्यों जीता हुआ टेस्ट हार गया भारत? बुमराह की गलती के साथ इन 5 पॉइंट्स में आसानी से समझें

IND vs ENG 3rd Test: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में मजबूत स्थिति में होने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा। इस हार के पीछे टीम इंडिया की 5 बड़ी गलतियां जिम्मेदार रहीं।

iconPublished: 14 Jul 2025, 11:56 PM
iconUpdated: 15 Jul 2025, 12:03 AM

IND vs ENG 3rd Test: भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया, जिसमें भारत ने मजबूत स्थिति में होने के बावजूद मुकाबला 22 रन से गंवा दिया।

चौथी पारी में 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। भारत के पास लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने का सुनहरा मौका था, लेकिन यह उनके हाथ से निकल गया। आइए जानते हैं इस हार की 5 बड़ी वजहें।

भारतीय टीम की हार की 5 वजह

चौथे दिन ही गिर गए 4 विकेट

193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने महज़ 58 रनों पर यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल और आकाश दीप जैसे अहम विकेट गंवा दिए थे। इससे टीम शुरू से ही दबाव में आ गई।

Brydon Carse beat Shubman Gill's inside edge to have him lbw, England vs India, 3rd Test, Lord's, 4th day, July 13, 2025

पांचवें दिन भी नियमित अंतराल पर विकेट

पांचवें दिन भारत को केएल राहुल और ऋषभ पंत से उम्मीदें थीं, लेकिन पहले घंटे में ही दोनों सहित कई विकेट गिर गए। 82 पर 7 और 112 पर 8 विकेट गिरने के बाद भारत के लिए वापसी लगभग नामुमकिन हो गई और टीम हार की ओर बढ़ गई।

Rishabh Pant lost his off stump on his 12th ball, England vs India, 3rd Test, Lord's, London, Day 5, July 14, 2025

प्रमुख बल्लेबाजों का फ्लॉप शो

इस पारी में केएल राहुल को छोड़कर कोई भी भारतीय टॉप आर्डर बल्लेबाज टिक नहीं पाया। उनके अलावा टॉप ऑर्डर का कोई भी खिलाड़ी 20 रन तक नहीं पहुंच सका। इस असफलता का खामियाजा टीम को अंत में भुगतना पड़ा। अंत में रवींद्र जडेजा ने मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की मदद से लड़ाई की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके।

KL Rahul and Rishabh Pant walk out to bat, England vs India, 3rd Test, Lord's, London, Day 5, July 14, 2025

आकाश दीप का गलत इस्तेमाल

चौथे दिन खेल खत्म होने से पहले, भारतीय टीम ने तीसरे विकेट के बाद आकाश दीप को बल्लेबाजी के लिए भेजा। उन्होंने समय निकालने की कोशिश की, लेकिन केएल राहुल द्वारा बार-बार उन्हें स्ट्राइक देने से वे दबाव में आ गए और आउट हो गए। कई फैंस का मानना है कि अगर आकाश दीप का विकेट बच जाता, तो पांचवें दिन तस्वीर कुछ और होती।

जसप्रीत बुमराह का लापरवाह शॉट

जब भारत 112 पर 8 विकेट गंवा चुका था, तब बुमराह क्रीज़ पर आए और जडेजा के साथ एक अहम साझेदारी भी की। लेकिन जैसे ही चीज़ें संभलती दिखीं, उन्होंने बेन स्टोक्स की शॉर्ट बॉल पर एक आक्रामक लेकिन मिस टाइम शॉट खेला और अपना विकेट खो बैठे।

ये भी पढ़ें- Mohammed Siraj: DSP सिराज बैन या मिली सजा? ICC ने लिया कड़ा एक्शन, लॉर्ड्स टेस्ट में की थी ये हरकत

Follow Us Google News