IND vs ENG 3rd T20: मोहम्मद शमी 14 महीने बाद मैदान पर उतरेंगे, जानें कप्तान सूर्या ने किसे किया प्लेइंग-11 से बाहर

IND vs ENG 3rd T20 Mohammed Shami will take the field after 14 months Arshdeep left out: भारतीय टीम ने एक बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है।

author-image
By Raj Kiran
New Update
IND vs ENG 3rd T20 Mohammed Shami will take the field after 14 months Arshdeep left out

IND vs ENG 3rd T20 Mohammed Shami will take the field after 14 months Arshdeep left out

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IND vs ENG 3rd T20: भारत और इंग्लैंड तीसरे टी20 के लिए राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में आमने-सामने है। टॉस हो चुका है। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने लगातार तीसरी बार टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। जॉस बटलर की अगुवाई वाली टीम एक बार फिर पहले बैटिंग करने आएगी। दोनों टीमों के अंतिम-11 की बात करें तो इंग्लिश टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं भारतीय टीम ने एक बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है।

IND vs ENG 3rd T20: मोहम्मद शमी की प्लेइंग इलेवन में एंट्री

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है। टीम के अहम खिलाड़ी मोहम्मद शमी करीब 14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। दरअसल इंग्लैंड के विरुद्ध तीसरे टी20 के लिए सीनियर पेसर को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है। वह अर्शदीप सिंह की जगह लेंगे। अर्शदीप को टीम मैनेजमेंट ने आराम दिया है। गौरतलब है कि वह पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं।

पहले दो टी20 की तरह एक बार फिर टीम इंडिया ने एक ही प्रमुख तेज गेंदबाज को खिलाया है। शमी के अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगे। टॉस को लेकर कैप्टन सूर्या ने कहा,

"विकेट काफी अच्छा और सख्त नजर आ रहा है। मुझे नहीं लगता कि दूसरी पारी में इसमें ज्यादा बदलाव आएगा। राजकोट हमेशा से एक अच्छा ट्रैक रहा है।"

वहीं आपको बता दें कि इंग्लैंड के लिए इस मैच में जेमी स्मिथ विकेटकीपिंग करते हुए दिखेंगे। फिल सॉल्ट फील्डिंग करने वाले हैं। आइए एक नजर दोनों टीमों के अंतिम-11 पर डाल लेते हैं।

तीसरे टी20 के लिए भारत का अंतिम-11:

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ध्रुव जुरेल, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।

तीसरे टी20 के लिए भारत का अंतिम-11:

फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

 

Read More Here:

Ravichandran Ashwin को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, इन दिग्गजों को मिला पुरस्कार

Babar Azam का फ्लॉप शो जारी, घरेलू पिचों पर भी नहीं बन रहे रन

एक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Saim Ayub का करियर दांव पर नहीं लगाएगा पीसीबी! जानिए क्या है पूरा मामला?

ICC Champions Trophy: 25 दिन पहले भी तैयार नहीं है पाकिस्तान के स्टेडियम, बेज्ज़ती करवा रहा हैं पीसीबी!

Latest Stories