IND vs ENG 3rd T20 Match: वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में फंसी इंग्लैंड, तीसरे टी20 मैच में चटकाया 5 विकेट हॉल!

IND vs ENG 3rd T20 Match: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबलें में वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं, उन्होंने अपने करियर का दुसरा 5 विकेट हॉल चटकाया हैं। CRICKET

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Varun Chakravarthy 5W Haul

Varun Chakravarthy 5W Haul

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबलें में भारतीय टीम ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस मुकाबलें में वापसी कर रहे मोहम्मद शमी के ऊपर सभी की नज़र थी लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से पूरी महफ़िल अपने नाम कर ली हैं। 

वरुण चक्रवर्ती का धमाल

वरुण ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को आउट करके अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने जेमी स्मिथ, जेमी ओवर्टन, जोफ्रा आर्चर और ब्रैडन कार्स को आउट कर अपने टी20 करियर का दूसरा पांच विकेट हॉल पूरा किया। वरुण ने 4 ओवर में मात्र 24 रन देकर 5 विकेट झटके।

वरुण चक्रवर्ती ने रचा नया इतिहास

वरुण ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज में 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। 2024 में वापसी के बाद से उनका प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 27 विकेट हासिल किए हैं।

इंग्लैंड की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। फिल साल्ट सिर्फ 5 रन बनाकर हार्दिक पंड्या का शिकार हो गए। हालांकि, इसके बाद बेन डकेट और जोस बटलर ने पारी संभाली। बटलर को वरुण ने आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। डकेट ने अर्धशतक जरूर जड़ा, लेकिन अक्षर पटेल ने उन्हें अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत कर दिया।

इसके बाद इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई। एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम 150 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। लेकिन लियाम लिविंगस्टन ने 24 गेंदों में 43 रन की पारी खेली, जिससे टीम ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। अंतिम विकेट के लिए आदिल रशीद और मार्क वुड की साझेदारी ने इंग्लैंड को 171 रन तक पहुंचाया। 


READ MORE HERE :

Ravichandran Ashwin को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, इन दिग्गजों को मिला पुरस्कार

Babar Azam का फ्लॉप शो जारी, घरेलू पिचों पर भी नहीं बन रहे रन

एक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Saim Ayub का करियर दांव पर नहीं लगाएगा पीसीबी! जानिए क्या है पूरा मामला?

ICC Champions Trophy: 25 दिन पहले भी तैयार नहीं है पाकिस्तान के स्टेडियम, बेज्ज़ती करवा रहा हैं पीसीबी!

Latest Stories