/sportsyaari/media/media_files/2025/01/29/4Ba32DQov5WmW7GOf2Kf.jpg)
Suryakumar Yadav and Axar Patel
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को तीसरे टी20 मुकाबलें में 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबलें में हार के बर्फ ये सीरीज 2-1 के स्कोर पर आकर खड़ी हो गई हैं। इस मुकाबलें में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक था। इस आर्टिकल में हम इस हार के पीछे की 5 मुख्य वजह पंर ध्यान देंगे।
1 सूर्यकुमार यादव
इस लिस्ट में पहला नाम सूर्यकुमार यादव का है जिनका बल्ला इस मुकाबलें में नहीं चला है। वें इस मैच में सिर्फ 14 रन बना पाए थे और उनकी कप्तानी के ऊपर बीबी काफी सवाल खड़े हो रहे हैं जिसको लेकर फैन्स चर्चा कर रहे हैं।
2 हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में पहले गेंदबाज़ी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन जब वें बल्लेबाज़ी करने आए तो उंन्होने काफी ज्यादा दबाब अपने ऊपर ले लिया। उनकी इस धीमी पारी के कारण बाकी बल्लेबाजो के ऊपर काफी ज्यादा दबाब आगया था।
3 वाशिंगटन सुंदर
इस मुकाबलें में वाशिंगटन सुंदर को बल्लेबाज़ी क्रम में प्रोमोट किया गया था लेकिन उंन्होने इस का फायदा नहीं उठाया और वें 15 गेंदों में सिर्फ 6 रन बना पाई थी। उनकी इस पारी के कारण भारतीय टीम के हाथों से ये मुकाबला निकल गया था।
4 संजू सैमसन
इस लिस्ट में अगला नाम संजू सैमसन का हैं जो इस मुकाबलें में भी फ्लॉप हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में वें जिस तरीके से आउट हुए थे, उसी प्रकार इस मुकाबलें में भी संजू सैमसन ने अपना विकेट गवाया हैं।
5 मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी ने काफी लंबे समय के इंतज़ार के बाद भारतीय टीम में वापसी की थी लेकिन इस मुकाबलें में वें इटमे असरदार साबित नहीं हुए थे। वें इस मुकाबलें में एक भी विकेट नहीं चटका पाए थे।
READ MORE HERE :
Ravichandran Ashwin को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, इन दिग्गजों को मिला पुरस्कार
Babar Azam का फ्लॉप शो जारी, घरेलू पिचों पर भी नहीं बन रहे रन
एक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Saim Ayub का करियर दांव पर नहीं लगाएगा पीसीबी! जानिए क्या है पूरा मामला?