IND vs ENG 3rd ODI: इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में एक बार फिर मुश्किलों में घिरती हुई नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। इसका श्रेय शुभमन गिल के शतक को जाता है। हालांकि एक समय मेजबान टीम 400 के पार पहुंचती हुई दिख रही थी।
इंग्लैंड के लेग ब्रेक बॉलर आदिल रशिद ने 4 विकेट लेकर ऐसा होने से रोक दिया। इसमें विराट कोहली का भी विकेट शामिल था। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से उनकी गेंदबाजी को लेकर चर्चा करने वाले हैं।
IND vs ENG 3rd ODI: आदिल रशिद ने बरपाया कहर
इंग्लैंड के लिए भारतीय दौरा आसान नहीं रहा है। उनके लिए टी20 के अलावा पूरी वनडे सीरीज में केवल एक गेंदबाज ही बेहतर प्रदर्शन कर सके हैं। दरअसल हम 36 वर्षीय स्पिनर आदिल रशिद की बात कर रहे हैं। अनुभवी गेंदबाज ने भारत के विरुद्ध तीसरे वनडे में एक बार फिर अपने अनुभव का इस्तेमाल किया। उन्होंने अपनी गति में मिश्रण व हल्की टर्न करती गेंदों पर विपक्षी टीम के 4 बल्लेबाजों का शिकार किया।
सबसे पहले उन्होंने विराट कोहली का विकेट चटकाया। विराट विकेट के पीछे फिल सॉल्ट द्वारा लपके गए। इसके बाद शतकवीर शुभमन गिल को रशिद ने क्लीन बोल्ड कर दिया। श्रेयस अय्यर उनके तीसरे शिकार बने जो सॉल्ट को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। वहीं इंग्लिश बॉलर ने हार्दिक पांड्या की गिल्लियां बिखेर दी। बता दें कि आउट होने से पहले हार्दिक ने इस ओवर में उन्हें दो गगनचुंबी छक्के लगाए थे। तीन वनडे मैचों में आदिल रशिद ने कुल 7 विकेट हासिल किए।
Read More Here:
AUS vs SL ODI Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वनडे मैचों के लिए श्रीलंका ने की वनडे टीम की घोषणा
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।