IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्टन में बारिश फेरेगी टीम इंडिया के 58 सालों के इंतजार पर पानी! कब शुरू होगा मैच? जाने ताजा अपडेट

IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का आज आखिरी और पांचवां दिन है। एजबेस्टन में फिलहाल बहुत जोरों की बारिश हो रही है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 06 Jul 2025, 04:29 PM

IND vs ENG 2nd Test, Weather Update: एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का आज पांचवां और आखिरी दिन है। इस समय बर्मिंघम के एजबेस्टन में जोरदार बारिश हो रही है। जिसके कारण मैच नहीं शुरू हो पाया है। अगर एजबेस्टन में पांचवे दिन बारिश विलेन बनती है तो टीम इंडिया के 58 साल के सपनों पर पानी फिर जाएगा।

भारतीय टीम ने आज तक एजबेस्टन में एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं जीता है। भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में आज तक 8 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया ने 7 मैच गंवाए हैं और 1 ड्रॉ रहा था। आज जह 58 साल बाद टीम के पास इस मैच को जीतने का मौका है तो बारिश ने भारतीय फैंस का दिन तोड़ने की ठान ली है।

एजबेस्टन में जोरदार बारिश

एजबेस्टन में फिलहाल काफी जोरों की बारिश हो रही है। जिसके कारण मैच शुरु होने में कुछ समय लगेगा। बारिश के रुकने के बाद पिच क्यूरेटर और अंपायर पिच का मुआयना करेंगे और तभी वहां गेम शुरू हो पाएगा। एजबेस्टन की पिच पर बारिश के कारण मैदान पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। शुभमन गिल एंड कंपनी बारिश के रुकने का इंतजार कर रही है। हालांकि, बर्मिंघम में बारिश कब तक रुकेगी इसको लेकर अभी तक कोई ताजा अपडेट सामने नहीं आया है।

58 सालों से भारत ने नहीं जीता बर्मिंघम में कोई टेस्ट

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को बर्मिंघम में कभी जीत नहीं मिली है। ऐसे में अब शुभमन की कप्तानी में नया इतिहास लिखे जाने का एक बेहतरीन मौका बन गया है। टीम इंडिया अगर बर्मिंघम टेस्ट मैच में जीत हासिल करती है तो यहां 58 सालों का इंतजार खत्म होगा।

Image

मैच का हाल

बात करें एजबेस्टन टेस्ट की तो चौथे दिन टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 427 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का लक्ष्य दिया। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 72 रन के अंदर तीन विकेट गंवा बैठी। आपको बता दें टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने इस टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया। पहली पारी में गिल के बल्ले से 269 रन निकले और दूसरी पारी में 161 रन।

Read More: टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने दिया हैरी ब्रूक को दिया मुंहतोड़ जवाब, अंग्रेज खिलाड़ी को अब हो रहा होगा पछतावा

Follow Us Google News