'आंखो ही आंखो में...' शुभमन गिल ने जडेजा को क्यों कही ये बात, VIDEO देख आप भी हो जाएंगे खुश

IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में शुभमन गिल और जडेजा ने बिना बोले रन भागकर सभी को चौंका दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

iconPublished: 03 Jul 2025, 05:12 PM
iconUpdated: 03 Jul 2025, 05:16 PM

IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन के मैदान में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पहला मुकाबला गंवाने के बाद भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में वापसी को बकरार है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिली।

हालांकि, एक बार फिर से भारत ने गुच्छे में विकेट गंवा दिए, जहां रवींद्र जडेजा 211 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने आए। लेकिन कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर उन्होंने पारी को संभाला। दोनों की साझेदारी में जबरदस्त भरोसा देखने को मिला। मैच के दौरान एक लम्हा ऐसा देखने को मिला जब आंखों ही आंखों में इशारे से दोनों ने सभी को हैरान कर दिया।

क्यों शुभमन गिल ने जडेजा से कही ये बात?

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान शुभमन गिल ने शॉट मारा और बिना किसी कॉल या इशारे के दोनों ने रन पूरा कर लिया। रन पूरा करने के बाद शुभमन गिल ने नॉन-स्ट्राइकर एंड से रवींद्र जडेजा को कहा, “आंखों ही आंखों” — यानी बिना बोले, आंखों के इशारे से ही रन भाग गए।

शुभमन गिल और जडेजा के बीच शानदार साझेदारी

इस मुकाबले में शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा ने दबाव में भारतीय पारी को बखूबी संभाला है। दोनों ही खिलाड़ियों ने छठे विकेट के लिए 150 से ज्यादा की साझेदारी कर ली है। इस खबर के लिखे जाने तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 381 रन बना लिए हैं।

Centurion Shubman Gill and Ravindra Jadeja walk off at stumps, England vs India, 2nd Test, Birmingham, Day 1, July 2, 2025

दोनों बल्लेबाजों के बीच अब तक 175 रनों की साझेदारी हो चुकी है, जो इंग्लैंड में भारत की छठे विकेट के लिए टॉप 5 साझेदारियों में शामिल हो चुकी है। रवींद्र जडेजा इस वक्त 70 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, वहीं कप्तान शुभमन गिल 153 रनों पर नाबाद डटे हुए हैं।

Read more: India vs England: बस एक जीत दूर! इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी भारत की बेटियां, टूट जाएगा ये रिकॉर्ड

Follow Us Google News