IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की। वही उन्होंने इंग्लैंड के माइंडगेम का भी करार जवाब दिया है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
'मेरा फोकस बैटिंग पर है...', जब इंग्लैंड ने एजबेस्टन में शुरू किया माइंडगेम, जडेजा ने दिया मुंहतोड़ जवाब, VIDEO

Table of Contents
IND vs ENG: एजबेस्टन के मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। हालांकि भारतीय टीम ने इस फैसले को गलत साबित करते हुए शानदार बल्लेबाजी की और मेजबानों को बैकफुट पर धकेल दिया।
कप्तान शुभमन गिल की दोहरी शतकीय पारी और रवींद्र जडेजा की अहम साझेदारी की मदद से भारत ने पहली पारी में 500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। इस बीच, जडेजा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे इंग्लिश खिलाड़ियों के माइंडगेम का जवाब देते नजर आए।
रवींद्र जडेजा ने दिया इंग्लैंड को करारा जवाब
मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने रवींद्र जडेजा पर 'डेंजर एरिया' में दौड़ने का आरोप लगाया। जब एक बार फिर उन्हें इंग्लिश फील्डर्स ने टोका, तो जडेजा ने बड़ी ही शांत लेकिन तंज भरी प्रतिक्रिया दी "मैं ये क्यों करूँगा? मेरा ध्यान तो सिर्फ बल्लेबाजी पर है।" उनकी यह प्रतिक्रिया कैमरे में कैद हो गई और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
When @imjadeja runs, the fielders panic and commentators react #NavjotSinghSidhu’s reaction is pure gold!#ENGvIND 👉 2nd TEST, Day 2 | LIVE NOW on JioHotstar ➡ https://t.co/hiGDPrqlbR pic.twitter.com/uWp2anLbDp
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 3, 2025
रवींद्र जडेजा की महत्वपूर्ण पारी
इस मुकाबले में जडेजा ने संकट के समय में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की। उन्होंने 137 गेंदों में 89 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल था। शुभमन गिल के साथ उन्होंने छठे विकेट के लिए 203 रनों की अहम साझेदारी की, जिसने भारतीय पारी को स्थिरता दी।
भारत की पहली पारी में दबदबा
हालांकि जडेजा अपने शतक से चूक गए, लेकिन उनकी पारी ने टीम को एक मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। कप्तान शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया, और वे इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। दूसरे दिन शाम के टी ब्रेक तक भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 564 रन बना लिए है।
Read More Here: गिल, पडिक्कल, राहुल, साई के बाद करुण नायर भी रहे फेल; नंबर 3 के लिए टीम मैनेटमेंट को नही मिल पा रहा चेतेश्वर पुजारा का रिप्लेसमेंट?