IND vs ENG 2nd Test Prediction: भारत-इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट में किसकी होगी जीत? मैच से पहले जानिए सटीक भविष्यवाणी

IND vs ENG 2nd Edgbaston Test Prediction: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में कौन सी टीम जीत हासिल कर सकती है।

iconPublished: 01 Jul 2025, 01:09 PM
iconUpdated: 01 Jul 2025, 01:10 PM

India vs England 2nd Edgbaston Test Prediction: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 02 जुलाई, बुधवार से खेला जाएगा। दोनों के बीच यह भिड़ंत बर्मिंघम के एजबेस्टन में होगी। पहला टेस्ट में हार झेलने के बाद शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी है। तो यहां आपको एजबेस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट की सटीक भविष्यवाणी बताई जाएगी कि उसमें कौन सी टीम बाजी मार सकती है।

हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अब दूसरे टेस्ट में जीत हासिल कर गिल ब्रिगेड में सीरीज को 1-1 से बराबरी पर लाना चाहेगी। तो आइए आंकड़ों के हिसाब से समझते हैं कि दूसरे टेस्ट में कौन सी टीम बाजी मारने के लिए ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट हेड टू हेड

अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच 136 टेस्ट खेले जा चुके हैं। इन मैचों में इंग्लैंड ने 51 में जीत दर्ज की है, जबकि भारत ने 35 टेस्ट मैच अपने नाम किए हैं। बाकी 50 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। हेड टू हेड में भारतीय टीम इंग्लैंड से पीछे है।

बर्मिंघम में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड

बता दें कि टीम इंडिया ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में कुल 8 टेस्ट खेले हैं। इन मैचों में टीम इंडिया को एक भी मुकाबले में जीत नहीं मिली है। टीम इंडिया ने 8 में से 7 टेस्ट गंवाए और 1 ड्रॉ पर खत्म हुआ।

भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में किसकी होगी जीत?

हेड टू हेड और एजबेस्टन का रिकॉर्ड देखते हुए टीम इंडिया की जीत मुश्किल नजर आ रही है। इसके अलावा भारतीय टीम पहला टेस्ट गंवा भी चुकी है। इन आंकड़ों से तो यही समझ आता है कि पहले टेस्ट की तरह दूसरे टेस्ट में भी मेजबान इंग्लैंड का पलड़ा भारी रह सकता है।

Read more: LIVE मैच में किसने दिखाई वैभव सूर्यवंशी को आंख? कर डाली ये शर्मनाक हरकत

Follow Us Google News