IND vs ENG 2nd Test Pitch Report: एजबेस्टन में बल्लेबाजों की होगी धूम या गेंदबाज करेंगे कमाल, जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट

IND vs ENG 2nd Edgbaston Test Pitch Report: भारत और इंग्लैंड की टीमें दूसरे टेस्ट के लिए बर्मिंघम के एजबेस्टन में आमने-सामने होंगी। तो आइए जानते हैं कि इस मैदान की पिच किसके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

iconPublished: 02 Jul 2025, 02:12 PM

India vs England 2nd Edgbaston Test Pitch Report: बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 02 जुलाई, बुधवार से खेला जाएगा। इस मैच के जरिए टीम इंडिया सीरीज में वापसी करना चाहेगी। लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 5 विकेट हार का सामना करना पड़ा था। अब एजबेस्टन में भारतीय टीम जरूर जीत का परचम लहराना चाहेगी।

दूसरे मुकाबले की शुरुआत से पहले आइए जान लेते हैं कि एजबेस्टन की पिच किसके लिए ज्यादा फायदेमंद होती है। क्या यहां पर बल्लेबाजों का राज होता है या फिर गेंदबाज इस मैदान पर बादशाहत कायम करते हैं?

एजबेस्टन की पिच रिपोर्ट

एजबेस्टन में अब तक कुल 56 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 29 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों को सिर्फ 12 मैचों में ही जीत मिली है। बाकी 15 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। इससे एक बात तो साफ समझ आती है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना ही पसंद करेगी।

एजबेस्ट में अगर पिछले चार टेस्ट मैच देखे जाएं तो रन चेज करने वाली टीमों को जीत मिली है। वहीं टीम इंडिया ने आखिरी बार इस मैदान पर जब मुकाबला खेला था, तब इंग्लैंड ने 378 रनों के लक्ष्य का पीछा करके जीत दर्ज की थी। इस लिहाज एक बात यह भी साफ हो गई कि पिच बल्लेबाजी के लिए ज्यादा अनुकूल है। हालांकि यहां तेज गेंदबाजों के लिए मदद भी मौजूद है, जैसे इंग्लैंड के लगभग बाकी सभी मैदान पर होती है।

एजबेस्टन में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

बता दें कि बर्मिंघम के एजबेस्टन में अब तक टीम इंडिया ने कुल 8 टेस्ट खेले हैं। इन मैचों में भारत को 7 में हार झेलनी पड़ी है और बाकी एक मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ है यानी इस मैदान पर भारतीय टीम ने अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीता है।

Read more: India vs England Live Streaming: कब और कहां खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड का दूसरा टेस्ट? मोबाइल में यहां देखें मैच बिल्कुल फ्री

Follow Us Google News