गिल से पूछ रहे थे कब डिक्लेयर करना है? तभी जोश टंग ने केएल राहुल को फेंकी ऐसी गेंद, स्टंप उखड़कर कई फीट दूर गिरा

KL Rahul: एजबेस्टन टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में इंग्लैंड जोश टंग ने मिडिल स्टंप उखाड़कर केएल राहुल को बोल्ड किया। बोल्ड होने से ठीक पहले राहुल ने कप्तान शुभमन गिल के साथ पारी घोषित करने की बात की थी।

iconPublished: 05 Jul 2025, 05:21 PM
iconUpdated: 05 Jul 2025, 05:24 PM

KL Rahul Bowled After Asking About Declaration: केएल राहुल बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में अर्धशतक पूरा करके पवेलियन लौट गए। राहुल को इंग्लिश तेज गेंजबाज जोश टंग ने बोल्ड कर आउट किया। बोल्ड होने से पहले राहुल ने उनके साथ क्रीज पर मौजूद कप्तान शुभमन गिल से पूछा था कि पारी कब डिक्लेयर करना है।

एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में सस्ते में आउट होने वाले केएल राहुल ने दूसरी इनिंग में 10 चौकों की मदद से 55 रन स्कोर किए। इस दौरान राहुल ने 84 गेंदों का सामना किया।

राहुल ने की डिक्लेयर की बात, तुरंत उखड़ गया मिडिल स्टंप

बता दें कि राहुल ने 30वें की पहली गेंद पर अपना विकेट गंवाया। टंग ने राहुल को आउट किया। टंग से पहले 29वां ओवर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने फेंका था। इसी दौरान राहुल ने कप्तान गिल से पारी डिक्लेयर करने को लेकर बात की और अगले ओवर में बोल्ड हो गए।

राहुल के बोल्ड होने का वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से शेयर किया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि टंग की खतरनाक गेंद को राहुल बिल्कुल भी समझ नहीं पाते हैं और बोल्ड हो जाते हैं। राहुल का मिडिल स्टंप कई फीट दूर जाकर गिरता है।

पहले मैच में जड़ा था शानदार शतक

गौरतलब है कि राहुल ने लीड्स के हेडिंग्ले में खेले पहले टेस्ट में शानदार शतक लगाया था। भारत के लिए दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने 247 गेंदों में 18 चौकों की मदद से 137 रन स्कोर किए थे। वहीं पहली पारी में भी राहुल ने अच्छी बैटिंग की थी, लेकिन वह अर्धशतक का आंकड़ा छूने से पहले ही आउट हो गए थे। पहली पारी में राहुल ने 78 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 42 रन स्कोर किए थे।

Read more: Vaibhav Suryavanshi Century: इंग्लैंड की धरती पर वैभव सूर्यवंशी के बल्ले ने उगली आग, सिर्फ 52 गेंदों पर जड़ा तूफानी शतक

Follow Us Google News