IND vs ENG 2nd Test: शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल चमके, लेकिन ये 3 भारतीय बल्लेबाज रहे पहले दिन फ्लॉप, एक से थी काफी उम्मीदें

IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन जहां शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की, वहीं कुछ भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। जानिए कौन से 3 बल्लेबाज हुए फ्लॉप।

iconPublished: 02 Jul 2025, 11:51 PM
iconUpdated: 02 Jul 2025, 11:53 PM

IND vs ENG 2nd Test Day 1: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं। पहले दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन यशस्वी जायसवाल और फिर कप्तान शुभमन गिल व रवींद्र जडेजा की साझेदारियों ने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा, जबकि यशस्वी ने बहुमूल्य 87 रन बनाए। हालांकि, कुछ भारतीय बल्लेबाज ऐसे भी रहे जिनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। आइए जानते हैं उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो पहले दिन फ्लॉप रहे।

3 भारतीय खिलाड़ी जो पहले दिन रहे फ्लॉप

केएल राहुल

भारतीय टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में शामिल केएल राहुल से इस मुकाबले में काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, वह इन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। शुरुआत से ही उन्हें जूझते हुए देखा गया, और 26 गेंदों का सामना करने के बाद वे सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

WhatsApp Image 2025 07 02 At 17 23 30 52363dd0

करुण नायर

करुण नायर को लंबे अंतराल के बाद इस टेस्ट सीरीज में वापसी का मौका मिला है। पहले टेस्ट में वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, लेकिन इस मुकाबले में उन्हें तीसरे नंबर पर भेजा गया। अच्छी शुरुआत के बावजूद वे अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए और 31 रन बनाकर आउट हो गए।

Karun Nair played some confident drives, England vs India, 2nd Test, Birmingham, Day 2, July 2, 2025

नितीश कुमार रेड्डी

इस लिस्ट में तीसरा नाम नीतीश कुमार रेड्डी का है। उन्हें इस मुकाबले में मौका मिला लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सके। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नीतीश, क्रिस वोक्स की अंदर आती गेंद का शिकार हो गए और सिर्फ 6 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए।

Read More Here: गिल, पडिक्कल, राहुल, साई के बाद करुण नायर भी रहे फेल; नंबर 3 के लिए टीम मैनेटमेंट को नही मिल पा रहा चेतेश्वर पुजारा का रिप्लेसमेंट?

Follow Us Google News