IND vs ENG 2nd Test: भारत ने इंग्लैंड के सामने रखा 608 रनों का लक्ष्य, जानें टेस्ट क्रिकेट में कितना है सबसे बड़ा रन चेज

IND vs ENG 2nd Test India Declare: भारतीय टीम ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 427 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके साथ टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 608 रनों का लक्ष्य रखा है।

iconPublished: 05 Jul 2025, 09:27 PM
iconUpdated: 05 Jul 2025, 09:58 PM

IND vs ENG 2nd Test India Declare And Gave 608 Runs Target: बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 427 रनों पर पारी घोषित कर इंग्लैंड के सामने 608 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत को दूसरी पारी में 400 रनों का आंकड़ा पार कराने में कप्तान शुभमन गिल ने 161 रन बनाकर अहम योगदान दिया। वहीं आइए जानते हैं कि अब तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा रन चेज कितने रन का हुआ है।

बता दें कि टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 587 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में 427 रन बनाकर गिल ब्रिगेड ने 1014 रन बना डाले। भारत की पहली इनिंग में कप्तान गिल ने 269 रन स्कोर किए थे।

क्या इंग्लैंड चेज कर लेगा 608 रनों का लक्ष्य? जानें सबसे बड़ा रन चेज

अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या इंग्लिश टीम एजबेस्टन टेस्ट में 608 रन का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज कर लेगी? इस सवाल का जवाब तो इस बात से मिल सकता है कि अब तक टेस्ट क्रिकट के इतिहास में सबसे बड़ा रन चेज कितना है?

तो आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ा रन चेज 418 रनों का है, जो वेस्टइंडीज ने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। इससे साफ हो जाता है कि टेस्ट क्रिकेट में अब तक 450 रनों का लक्ष्य भी चेज नहीं हुआ है। अब देखना दिलचस्प होगा कि मेजबान इंग्लैंड एजबेस्टन में क्या करता है।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 5 सबसे बड़े रन चेज

  • 418 रन- वेस्टइंडीज ने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किए
  • 414 रन- दक्षिण अफ्रीका ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किए
  • 404 रन- ऑस्ट्रेलिया ने 1948 में इंग्लैंड के खिलाफ किए
  • 403 रन- भारत ने 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किए
  • 395 रन- वेस्टइंडीज ने 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ किए

Read more: शुभमन गिल-सारा तेंदुलकर की शादी कब? एजबेस्टन टेस्ट के बीच अचानक सचिन तेंदुलकर से पूछ लिया गया सवाल!

Follow Us Google News