शुभमन गिल की 'यंग' टीम इंडिया ने दुनिया को दिखाई नए भारत की तस्वीर, बैजबॉल क्रिकेट की उड़ाई धज्जियां; गाबा की तरह तोड़ा एजबेस्टन का घमंड

IND vs ENG: एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का दूसरा टेस्ट मैच ऐतिहासिक साबित हुआ। दरअसल, टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट मैच जीतकर 93 साल पुराना टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ दिया है। क्योंकि आज तक टीम इंडिया एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई थी। लेकिन अब भारत ने एजबेस्टन का घमंड भी तोड़ दिया है।

iconPublished: 06 Jul 2025, 09:43 PM
iconUpdated: 06 Jul 2025, 11:40 PM

IND vs ENG 2nd Test Highlights: एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का दूसरा टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। यह टेस्ट मैच 2 जुलाई से खेला जा रहा था, जो पांचवें दिन 6 जुलाई तक खेला गया। भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को जीतने में सफल रही। जो एक ऐतिहासिक जीत साबित हुई।

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच को इंग्लैंड जीतने में सफल रहा था। अब दूसरा टेस्ट मैच जीतकर भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गया है। एजबेस्टन टेस्ट को भारतीय टीम 336 रनों से जीतने में सफल रही।

भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच हाईलाइट

भारतीय टीम ने इस टेस्ट मैच के पांचों दिन अपने नाम करने में सफल रही। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जो पूरी तरह से टीम इंडिया के पक्ष में रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 151 ओवर बल्लेबाजी की और 587 रन पर ऑलआउट हुई। पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल ने 269 रन, रवींद्र जडेजा ने 89 रन और यशस्वी जायसवाल ने 87 रन बनाए।

इसके बाद इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ के दम पर पहली पारी में 407 रन बनाए। लेकिन 180 रन से पीछे रह गई। इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 427 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जिसके चलते इंग्लैंड को 607 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन इंग्लैंड इस लक्ष्य का पीछा नहीं कर सका और 271 रनों पर ऑलआउट हो गया। जिसके चलते भारतीय टीम यह मैच 336 रनों से जीतने में सफल रही।

टीम इंडिया ने तोड़ा एजबेस्टन का घमंड

एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया ने 93 साल के टेस्ट रिकॉर्ड में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। लेकिन साल 2025 में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के एजबेस्टन का घमंड तोड़ दिया। इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच साल 1967 में खेला गया था।

  • साल 1967 – इंग्लैंड ने ये मैच 132 रन से जीता।
  • साल 1974 – इंग्लैंड ने एक पारी और 78 रन से करारी जीत दर्ज की।
  • साल 1979 – फिर से इंग्लैंड ने एक पारी और 83 रन से बड़ी जीत हासिल की।
  • साल 1986 – यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा।
  • साल 1996 – इंग्लैंड ने 8 विकेट से मैच अपने नाम किया।
  • साल 2011 – भारत को बहुत बड़ी हार मिली, इंग्लैंड ने एक पारी और 242 रन से मैच जीत लिया।
  • साल 2018 – इंग्लैंड ने ये मुकाबला 31 रन से जीता।
  • साल 2022 – इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।
  • साल 2025 – भारत यह टेस्ट मैच 336 रनों से जीतने में सफल रहा।

टीम इंडिया ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत

एजबेस्टन टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यह रिकॉर्ड रनों के लिहाज से विदेशी धरती पर भारतीय टीम की सबसे बड़ी टेस्ट जीत है।

  • एजबेस्टन टेस्ट 2025 – इंग्लैंड के खिलाफ 336 रन से जीता
  • एंटीगा टेस्ट 2019 – वेस्टइंडीज के खिलाफ 318 रन से जीता
  • गॉल टेस्ट 2017 – श्रीलंका के खिलाफ 295 रन से जीता
  • पर्थ टेस्ट 2024 – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 295 रन से जीता
  • लीड्स टेस्ट 1986 – इंग्लैंड के खिलाफ 279 रन से जीता

Read More Here:

'नो..नो..नो...' यशस्वी जायसवाल के रिव्यू पर भड़के बेन स्टोक्स, बीच मैदान में फील्ड अंपायर से की बहस!

गिल, पडिक्कल, राहुल, साई के बाद करुण नायर भी रहे फेल; नंबर 3 के लिए टीम मैनेटमेंट को नही मिल पा रहा चेतेश्वर पुजारा का रिप्लेसमेंट?

Follow Us Google News