5वें दिन के लिए बदला खेल का समय, जानें भारत-इंग्लैंड एजबेस्टन टेस्ट मैच का नया सेशन टाइमिंग

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच का पांचवां और अंतिम दिन बारिश के कारण समय पर शुरू नहीं हो सका। रविवार, 6 जुलाई की सुबह एजबेस्टन में लगातार बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण खेल लगभग दो घंटे देरी से शुरू हुआ।

iconPublished: 06 Jul 2025, 06:27 PM

IND vs ENG 2nd Test Day 5 Revised Session Timings: इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन रविवार 6 जुलाई को एजबेस्टन में मौसम साफ हो गया और रोमांचक खेल शुरू हो गया है। हालांकि लगातार बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण मैच करीब दो घंटे देरी से शुरू हुआ, जिसके कारण खेल के निर्धारित समय में बदलाव किया गया है।

बता दें कि टीम इंडिया एजबेस्टन टेस्ट जीतने के बेहद करीब है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया एजबेस्टन में अपना पहला मैच जीत लेगी। लेकिन इस मैच के शुरू होने से पहले बारिश ने टीम और फैंस की चिंता बढ़ा दी थी।

बारिश के बाद बदला खेल का कार्यक्रम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे) के बाद बारिश के खेल में बाधा डालने की कोई संभावना नहीं है। अंपायरों ने पांचवें दिन के खेल के लिए 80 ओवर करवाने पर सहमति जताई है, यानी कुल 10 ओवर बारिश के कारण बर्बाद हुए हैं। मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:10 बजे शुरू हुआ। अगर आगे बारिश नहीं हुई तो दर्शकों को दोनों टीमों के बीच रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगा।

5वें दिन का नया सेशन टाइमिंग

अंपायरों और मैच रेफरी की बैठक के बाद पांचवें दिन के खेल का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया जिसके अनुसार तीनों सेशन का समय बढ़ा दिया गया है ताकि अधिकतम ओवर पूरे किये जा सकें।

    • पहला सेशन: दोपहर 12:40 बजे से 2:30 बजे तक (भारतीय समय अनुसार शाम 5:10 बजे से 7:00 बजे तक)
    • लंच ब्रेक: 2:30 बजे से 3:10 बजे तक (भारतीय समय अनुसार शाम 7:00 बजे से 7:40 बजे तक)
    • दूसरा सेशन: 3:10 बजे से 5:10 बजे तक (भारतीय समय अनुसार शाम 7:40 बजे से रात 9:40 बजे तक)
    • टी ब्रेक: 5:10 बजे से 5:30 बजे तक (भारतीय समय अनुसार रात 9:40 बजे से 10:00 बजे तक)
    • तीसरा सेशन: 5:30 बजे से 7:00 बजे तक (भारतीय समय अनुसार रात 10:00 बजे से 11:30 बजे तक)

Read More Here:

'नो..नो..नो...' यशस्वी जायसवाल के रिव्यू पर भड़के बेन स्टोक्स, बीच मैदान में फील्ड अंपायर से की बहस!

गिल, पडिक्कल, राहुल, साई के बाद करुण नायर भी रहे फेल; नंबर 3 के लिए टीम मैनेटमेंट को नही मिल पा रहा चेतेश्वर पुजारा का रिप्लेसमेंट?

Follow Us Google News