IND vs ENG 2nd Test Day 5 Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। ऐसे में बर्मिंघम के इस खूबसूरत स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहेगा, आइए जानते हैं-
IND vs ENG 2nd Test Day 5 Pitch Report: एजबेस्टन टेस्ट के 5वें दिन इंग्लैंड चेज कर लेगा 608 रन का लक्ष्य? जानें कैसा होगा पिच का बर्ताव

IND vs ENG 2nd Test Day 5 Pitch Report: इस वक्त बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। एजबेस्टन टेस्ट का पांचवा दिन काफी अहम होने वाला है क्योंकि इंग्लैंड के लिए यहां 608 रनों के लक्ष्य तक पहुंच पाना लगभग मुश्किल दिख रहा है।
ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक बहुत बड़ा टारगेट है और इंग्लैंड क्रिकेट टीम इसे तभी हासिल कर पाएगी जब टीम की तरफ से असाधारण प्रदर्शन दिखाया जाए जो की मुश्किल है। हालांकि बर्मिंघम में आखिरी दिन पिच का मिजाज कैसा रहता है, इससे मैच के रिजल्ट पर काफी असर पड़ सकता है।
एजबेस्टन टेस्ट के पांचवें दिन कैसा बर्ताव करेगी पिच?
आपको बता दें कि एजबेस्टन की पिच टेस्ट मैच के दौरान गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को फायदा पहुंचाती है जो कि संतुलित मानी जाती है। यहां शुरू के 2 दिन तेज गति और उछाल देखने को मिला। पांचवें दिन पिच पर खिचांव और दरारे उभरने की संभावना ज्यादा है, जिससे यहां स्पिनर को काफी ज्यादा मदद मिल सकती है। इसलिए मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया के स्पिनर्स की भूमिका ज्यादा अहम होने वाली है।

जहां तक सतह की बात है तो यहां की विकेट पर घास होती है जिससे सीम और स्विंग गेंदबाजों को शुरू में तो मदद मिलती है लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता जाता है यहां की सतह सपाट हो जाती है। अगर आकाश में बादल छाए रहते हैं तो ड्यूक गेंद तेज गेंदबाजों को मूवमेंट और कैरी प्रदान करती है।
इंग्लैंड चेज कर लेगा 608 रन का लक्ष्य?
बर्मिंघम के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज तक कभी भी 400 रन का टारगेट चेज नहीं हुआ है। यहां पर अभी तक सबसे सफल रन चेज 378 रन है जो इंग्लैंड ने जुलाई 2022 में भारत के खिलाफ किया था। ऐसे में एजबेस्टन टेस्ट के पांचवें दिन 608 रनों के टारगेट तक पहुंचना इंग्लैंड के लिए काफी मुश्किल है। अब इंग्लैंड को इस मैच में कोई चमत्कार ही बचा सकता है।
Stumps on Day 4.
— England Cricket (@englandcricket) July 5, 2025
🏏 Ollie Pope (24*)
🏏 Harry Brook (15*)
🏴 7️⃣2️⃣-3️⃣ pic.twitter.com/yhyzE7N3TW
टेस्ट क्रिकेट के पांचवें और आखिरी दिन बने सबसे बड़े स्कोर की अगर बात की जाए तो 2001 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एक टेस्ट में 459 रन बने थे लेकिन कभी भी 500 से ज्यादा का स्कोर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के आखिरी दिन नहीं बना।