IND vs ENG 2nd Test Day 4 Weather: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही है, जहां बर्मिंघम में चौथे दिन बारिश बहुत बड़ी विलेन बन सकती है।
IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा मौसम

IND vs ENG 2nd Test Day 4 Weather: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस वक्त टीम इंडिया बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। अभी तक एजबेस्टन में तीन दिनों का खेल बिना किसी रूकावट के खत्म हुआ है, लेकिन चौथे दिन बारिश इस मैच में खलल डाल सकती है।
इस वक्त ये मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। ऐसे में क्रिकेट फैंस ये जानना चाहते हैं कि चौथे दिन एजबेस्टन में मौसम कैसा रहेगा और बारिश को लेकर पूर्वानुमान क्या है?
एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन बारिश बनेगी विलेन?
एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन मौसम बहुत बड़ी करवट ले सकता है। एक्यूवेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुबह के समय बारिश की संभावना लगभग 60% है। वहीं ह्यूमिडिटी यानी मौसम में नमी 71% तक रहेगी। पूरे दिन 99% तक बादल छाए रहने की उम्मीद है। साथ ही साथ दिन में करीब एक से डेढ़ घंटे तेज बारिश हो सकती है। बर्मिंघम में चौथे और पांचवें दोनों ही दिन भारी बारिश की आशंका है। अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।

बीच-बीच में हल्की बारिश होने के कारण टीम इंडिया को बैटिंग करने में मुश्किल हो सकती है, क्योंकि इससे आउटफील्ड में नमी आ जाएगी। वहीं दूसरी ओर बादल छाए रहने से इंग्लैंड के गेंदबाजों को भरपूर रूप से मदद मिलेगी।
244 रन से आगे है टीम इंडिया
बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। 587 रन के जवाब में भारत ने इंग्लैंड को केवल 407 रन ही बनाने दिए। इंग्लैंड के लिए जेमी स्मिथ ने नाबाद 184 रन और हैरी ब्रूक ने 158 रन की पारी खेली। वही टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्हें 6 सफलता मिली। वहीं आकाशदीप ने भी चार विकेट चटकाए।
Stumps on Day 3 in Edgbaston! 🏟️
— BCCI (@BCCI) July 4, 2025
Runs in quick succession in the 2nd innings as #TeamIndia extend their lead to 244 runs 👌👌
KL Rahul (28*) and Karun Nair (7*) at the crease 🤝
Scorecard ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND pic.twitter.com/GbuwEnGISs
दूसरे दिन का खेल होने तक टीम इंडिया ने एक विकेट पर 64 रन बना लिए हैं जिसके पास कुल बढ़त 244 रनों की हो चुकी है।