IND vs ENG 2nd Test Day 4 Highlights: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, अंग्रेजों की हुई हवा खराब; चौथे दिन जीत तरफ अग्रसर भारत

IND vs ENG 2nd Test Day 4 Highlights: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन की समाप्ति तक भारतीय टीम जीत की तरफ अग्रसर है। शुभमन गिल के ऐतिहासिक शतक के साथ भारतीय गेंदबाजों ने भी कमाल किया।

iconPublished: 05 Jul 2025, 11:07 PM
iconUpdated: 05 Jul 2025, 11:34 PM

IND vs ENG 2nd Test Day 4 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला रोमांचक मोड़ पर आकर खड़ा हो गया है। एजबेस्टन में खेले जा रहे इस मुकाबले में चौथे दिन की समाप्ति तक भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत पकड़ बना ली है और जीत की ओर बढ़ रही है।

भारतीय बल्लेबाजों ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए दूसरी पारी में भी एक विशाल स्कोर खड़ा किया। दिन की समाप्ति तक भारत ने इंग्लैंड के 3 विकेट चटका कर खुद को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है, जहां से जीत लगभग पक्की नजर आ रही है।

भारत बनाम इंग्लैंड के चौथे दिन का हाल

भारतीय टीम ने चौथे दिन की शुरुआत 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाकर की थी। इसके बाद शुभमन गिल ने एक बार फिर से शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने इस पारी में शतक जड़ा। वहीं ऋषभ पंत, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक जड़कर उनका साथ निभाया। इसी वजह से भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 608 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जवाब में भारत ने इंग्लैंड के 3 विकेट भी चटका लिए हैं।

Shubman Gill notched up his third hundred in four innings as captain, England vs India, 2nd Test, Birmingham, 4th day, July 5, 2025

भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा चौथा दिन

पहली पारी में बढ़त लेने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी की। शुभमन गिल ने बल्लेबाजी क्रम का नेतृत्व करते हुए इस पारी में भी शतक जड़ा। उन्होंने 162 गेंदों में 13 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 161 रन बनाए। वहीं केएल राहुल ने 55, ऋषभ पंत ने 58 गेंदों में 65 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 69 रनों की पारी खेली।

भारतीय गेंदबाजों ने डाला दबाव

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मोहम्मद सिराज ने तीसरे ही ओवर में जैक क्रॉली को आउट कर पवेलियन भेजा। वहीं आकाश दीप ने बेन डकेट और जो रूट को आउट कर इंग्लैंड पर दबाव और बढ़ा दिया। चौथे दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं। उन्हें अब जीत के लिए 536 रनों की जरूरत है, जबकि भारत को जीतने के लिए 7 विकेट निकालने हैं।

Read more: Vaibhav Suryavanshi: 10 चौके, 7 छक्के... वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, जड़ा सबसे तेज शतक

Follow Us Google News